हाइलाइट्स
- किशोरी को कार से फेंककर कुचला, दूसरी से सामूहिक दुष्कर्म
- पुलिस ने हत्या व अपहरण समेत कड़े धाराएं लगाईं
- आरोपियों ने टोल पर म्यूजिक बढ़ाकर छिपाई चीखें
Bulandshahr Gangrape: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से दो किशोरियों को आरोपियों अमित और संदीप ने छह मई की शाम कार में बैठाया। बाद में गाजियाबाद के लालकुआं से तीसरा आरोपी गौरव भी शामिल हो गया। होटल जाने से इनकार करने पर एक किशोरी को मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में चलती कार से फेंक दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने बैक गियर लगाकर उसे कुचल दिया। दूसरी किशोरी के साथ करीब तीन घंटे तक चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, अब अपहरण का भी आरोप
खुर्जा पुलिस ने पहले ही पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज किया था। मेरठ में शव की शिनाख्त के बाद हत्या की धारा जोड़ी गई। अब बीएनएस की धारा 137 (अपहरण) भी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि सभी सबूत और गवाह जुटा लिए गए हैं और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी।
10 मई को हुए गिरफ्तार, डीएनए जांच भी कराई गई
सात मई को दुष्कर्म पीड़िता खुर्जा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। 10 मई को पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की डीएनए जांच भी कराई जा चुकी है।
अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश
गिरफ्तार आरोपियों ने पीड़िता को खुर्जा में एक परिचित के घर छिपाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद वे उसे होटल ले जाकर अश्लील वीडियो बनाना चाहते थे, ताकि उसे डराया-धमकाया जा सके। हालांकि, पीड़िता ने चालाकी से कार से भागकर स्थानीय लोगों से मदद मांगी।
टोल प्लाजा पर म्यूजिक बढ़ाकर चुप कराते थे आरोपी
आरोपियों की कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी, जिससे अंदर का दृश्य नहीं दिखता था। टोल प्लाजा से गुजरते समय वे म्यूजिक की आवाज़ तेज कर देते थे, ताकि पीड़िता की चीखें बाहर न सुनाई दें।
पीड़िता से आरोपी की पहले से थी जान-पहचान
दुष्कर्म पीड़िता की मृतक सहेली के जरिए आरोपी अमित से पहचान थी। एक मई को ग्रेटर नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी। छह मई को दूसरी बार मिलने के बाद ही यह घटना घटी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
ऑपरेशन ‘सिंदूर: रामपुर में 36 पाक नागरिकों के लांग टर्म वीजा रद्द, व्हाट्सऐप के जरिए जुटा रहे थे पर्सनल डिटेल्स!
केंद्र सरकार ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत भारत में लंबे समय से लांग टर्म वीजा (एलटीवी) पर रह रहे पाकिस्तान नागरिकों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। इसी कार्रवाई के तहत रामपुर में रह रहे 36 पाकिस्तानी नागरिकों के लांग टर्म वीजा रद्द कर दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें