CG Naxal Peace Talk: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाए गए एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बीच माओवादी संगठन ने एक बार फिर शांति वार्ता को लेकर प्रस्ताव रखा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट (CG Naxal Peace Talk) जारी कर सरकार से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
माओवादी प्रवक्ता अभय ने कहा है कि, केंद्र सरकार विशेषकर गृह मंत्री अमित शाह को शांति वार्ता पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने कहा, हम शांति वार्ता को लेकर गंभीर हैं, लेकिन केंद्र सरकार की चुप्पी और टालमटोल की नीति चिंता जनक है।
26 साथियों की मौत की पुष्टि
प्रेस नोट में माओवादियों (CG Naxal Peace Talk) ने स्वीकार किया कि हाल ही में कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 26 माओवादी मारे गए हैं। इसके बावजूद संगठन हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में आने के लिए बातचीत को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी के चलते बैठकें आयोजित कर पाना मुश्किल हो गया है।
छत्तीसगढ़ और केंद्र पर नाराजगी
अभय ने बताया कि माओवादी संगठन ने 25 अप्रैल को भी शांति वार्ता की अपील की थी। इस पर तेलंगाना सरकार ने सकारात्मक रुख दिखाया, लेकिन केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिक्रिया को नकारात्मक और युद्धोन्मुखी बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि गृह राज्य मंत्री बंडी संजय और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सार्वजनिक रूप से कहा कि युद्धविराम की कोई संभावना नहीं है, जबकि माओवादियों से बिना शर्त वार्ता के लिए पहले बयान दिए गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Sai Cabinet Meeting: कैबिनेट में निर्णय, कलाकारों को अब 5 हजार रुपए पेंशन देगी साय सरकार, शिक्षा को लेकर चलेगा अभियान
बिना युद्धविराम के शांति वार्ता कैसे संभव?
माओवादी संगठन का तर्क है कि जब तक सरकार युद्धविराम की घोषणा नहीं करती, तब तक वास्तविक शांति वार्ता की पहल संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सात लाख जवानों की घेराबंदी में कोई भी संगठन संवाद कैसे कर सकता है, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म, देश की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मिली मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇