Cannes Film Festival 2025 में उर्वशी रौतेला के तोते वाले क्लच ने खींचा ध्यान, कीमत जान चौंक जाएंगे !
कान फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई से हो गई है, जो कि 24 मई तक चलेगा। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने लोगों का ध्यान खींच लिया। वे फिल्म ‘पार्टिर अन जौर’ (लीव वन डे) की स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको रंग-बिरंगे अटायर में स्पॉट किया गया, उर्वशी की कांस के रेड कार्पेट पर पोज देते फोटोज वायरल हो रहे हैं….उर्वशी रौतेला ने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट कैरी किया… इसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स मैच किए. साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था…लेकिन हर किसी की निगाह उनके तोते पर अटक गई…दरअसल, वे रेड कार्पेट पर पैरेट क्रिस्टर एम्बेडेड क्लच लेकर पहुंची थीं। दावा किया जा रहा है कि ये क्लच जूडिथ लीबर द्वारा बनाया गया है, जिसकी कीमत $5,495, जिसकी रुपए में कीमत 4 लाख 68,064 रुपए है..