उर्फी जावेद हमेशा अपने आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं…भले ही लोग उन्हें ट्रोल करें.,.,,लेकिन, उनकी क्रिएटीविटी की काफी तारीफ होती है…कान्स फिल्म फेस्टिवल भी शुरू हो चुका है…ऐसे में कई फैंस चाहते थे कि उर्फी को भी इसमें हिस्सा लेने का मौका मिले,,,ये सच भी हुआ,,लेकिन, उर्फी जावेद नहीं जा पाईं,,,इससे जुड़ा एक इमोशनल पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं…उन्होंने लिखा- काफी वक्त से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं, क्योंकि एक मुश्किल दौर से गुज़र रही थीं। बिज़नेस नहीं चला औरकई और चीज़ें ट्राय की, लेकिन हर बार सिर्फ रिजेक्शन ही मिला…”यहाँ तक कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका भी मिला था, लेकिन वीज़ा रिजेक्ट हो गया।” “उर्फी ने लिखा कि वह और उनकी टीम बहुत मायूस हो गए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।” “उर्फी ने फैंस को कहा कि रिजेक्शन का मतलब अंत नहीं होता। ये आपको और मेहनत करने के लिए मोटिवेट करता है। उन्होंने सभी से अपील की कि आप भी अपनी रिजेक्शन की कहानी #REJECTED हैशटैग के साथ शेयर करें और दूसरों को प्रेरित करें।” “उन्होंने कहा – ‘मैं रोती हूँ, लेकिन फिर उठती हूँ। हर रिजेक्शन एक नया मौका होता है। मैं नहीं रुक रही, और आप भी मत रुको।'”