हाइलाइट्स
- लव जिहाद रेप व ब्लैकमेलिंग केस में 6 आरोपी
- राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने जांच पूरी
- अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की जांच
Bhopal Hindu Girl Students Love Jihad Rape Case Update: भोपाल के एक निजी कॉलेज (Private College) में सामने आए लव जिहाद और रेप केस में आरोपी फरहान खान (Farhan Khan) को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है। साथ ही अब मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय आयोग की टीम ने पुलिस की शुरूआती जांच पर सवाल उठाए।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम को जांच में पुलिस कार्रवाई में कुछ कमियां मिली हैं। आयोग की टीम ने पुलिस की शुरूआती जांच पर सवाल उठाए। जांच टीम ने कहा कि मामले की जांच अधूरी है। टीम 2 दिन तक राजधानी में जांच करेगी। निजी कॉलेज (Private College), कल्ब 90 (Club 90) भी जाएगी। आयोग की जांच में जो सामने आएगा उस आधार नई एफआईआर (FIR) भी दर्ज की जा सकती है।
आरोपियों को हुई फंडिंग के सोर्स की जांच होगी
आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो (Priyank Kanungo) ने मदरसों (Madrasa) के भूमिका पर भी सवाल उठाए। कानूनगो बोले बगैर फॉरेंसिक जांच और सबूत इकट्ठा किए निर्माण को ढहा देना पागलपन। आरोपियों का बैक ग्राउंड और उनके परिवार से पूछताछ नहीं की गई। आरोपी जिस तरह की लग्जरी लाइफ जीते थे महंगी गाड़ियां यूज करते थे, इनके पीछे कौन है। आयोग की टीम आरोपियों को हो रही फंड़िग और इसके सोर्स की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
VC से हुई आरोपी फरहान की पेशी
आरोपी फरहान की 13 मई को न्यायिक हिरासत पूरी हो गई थी। उसे कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन पॉक्सो कोर्ट (poxo court) की जज नीलम मिश्रा (Judge Neelam Mishra) छुट्टी पर थीं, इसलिए पेशी विशेष न्यायाधीश पल्लवी द्विवेदी (Special Judge Pallavi Dwivedi) की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए कराई गई। कोर्ट ने उसे 26 मई तक जेल भेजने का आदेश दिया है।
पॉक्सो एक्ट में भी चल रहा केस
फरहान पर नाबालिग (minor) से रेप (Rape) और ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) जैसे संगीन आरोप हैं, इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत भी उस पर केस चल रहा है। इससे पहले, बागसेवनिया पुलिस (Bagsevania Police) की पूछताछ के बाद, उसे 30 अप्रैल को हिरासत में भेजा गया था।
मानवाधिकार आयोग की टीम भोपाल में
दिल्ली (Delhi) से आई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) की टीम मंगलवार शाम भोपाल (Bhopal) पहुंच गई है। टीम के सदस्य प्रियंक कानूनगो (Priyank Kanungo) ने बताया कि वे बुधवार और गुरुवार को कई पहलुओं पर जांच करेंगे। टीम यह भी देखेगी कि आरोपियों को कहां से फंडिंग (funding) मिल रही थी, इसकी जांच में पुलिस कितनी आगे बढ़ी है।
केस का छठवां आरोपी अब भी फरार
अशोका गार्डन पुलिस (Ashoka Garden Police) 6 मई को मुख्य आरोपी फरहान खान (Farhan Khan), नबील खान (Nabeel Khan) और अली (Ali) को जेल भेजे चुकी है। जहांगीराबाद पुलिस (Jahangirabad Police) ने आरोपी साहिल और साद से पूछताछ की। अबरार अब तक फरार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Patwari Bribe: लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, किसान से सीमांकन के लिए मांगी थी रिश्वत
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Bus Accident: कार्रवाई से बचने 4 घंटे में बदल दिया बस मालिक, फर्जी एग्रीमेंट के बाद बस मालिक, खरीदार को जेल भेजा
Bhopal Road Bus Accident Case Update: भोपाल के बाणगंगा चौराहा (Banganga Square) पर दो दिन पहले जो बस हादसा हुआ था, उसमें अब बड़ा खुलासा हुआ है। हादसे के ठीक चार घंटे बाद ही एक फर्जी एग्रीमेंट (Fake Agreement) तैयार कर लिया गया ताकि पुलिस (Police) की कार्रवाई से बचा जा सके। पुलिस जांच में ये सारा मामला पकड़ा गया और अब दोनों को जेल भेज दिया गया है।पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…