मध्यप्रदेश कांग्रेस अब मिशन 2028 की तैयारी में जुट गई है… लेकिन इस बार पार्टी की रणनीति थोड़ी अलग है… ट्रेनिंग भी होगी, लेकिन खर्च खुद नेताओं को उठाना होगा… कांग्रेस इसे संगठन को मज़बूत करने की दिशा में जरूरी कदम बता रही है… वहीं बीजेपी ने इसे गांधी परिवार के प्रचार का नया तरीका करार दिया है…अब देखना होगा कि ये ट्रेनिंग भविष्य की जीत की बुनियाद बनेगी या फिर सिर्फ दिखावटी इवेंट बनकर रह जाएगी…