हाइलाइट्स
- एमपी के आधे हिस्से में बारिश का अलर्ट
- भोपाल, इंदौर संभाग में चलेगी तेज हवाएं
- बाकी संभागों में मिलाजुला रहेगा मौसम
MP Weather Forecast Alert: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आधे से ज्यादा इलाकों में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर कम नहीं हुआ है। मौसम विभाग (meteorological department) के पूर्वानुमान (Forecast) के मुताबिक, आज यानी बुधवार, 14 मई को प्रदेश के 22 जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में आधे से ज्यादा जिलों में पारा बढ़ने से गर्मी में इजाफा हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में छतरपुर (Chatarpur) का खजुराहो (Khajuraho) सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन का पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि सतना (Satana) में पारा 40.7 डिग्री, रीवा (Rewa) में 40.5 डिग्री, ग्वालियर (Gwalior) में 40.4 डिग्री, नरसिंहपुर (Narsinghpur) में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन (Khargon) में रात का पारा सबसे कम रहा। यहां 22.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में इंदौर (Indore), नर्मदापुरम (Narmadapuram), उज्जैन (Ujjain), जबलपुर (Jabalpur) संभागों में कहीं-कहीं बारिश हुई। इंदौर, भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर संभागों में दिन-रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया।
जानें कैसा रहेगा अगले तीन दिन का मौसम
14 मई को मुरैना, भिंड, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, सिहोर, देवास, बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट।
15 मई को मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, सिहोर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट।
16 मई को मुरैना, भिंड, दतिया, शाजापुर, इंदौर, सिहोर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट।
17 मई को मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, आगरमालवा, राजगढ़, भोपाल, रायसेन, शाजापुर, सिहोर, देवास, इंदौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल के 17 इलाकों में बुधवार को 6 घंटे बिजली बंद रहेगी, जानें कटौती का पूरा शेड्यूल
Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल के कुछ इलाकों में कल यानी बुधवार, 14 मई को बिजली कटौती होने वाली है। बिजली कंपनी की तरफ से कटौती का शेड्यूल (Power Cut Schedule) जारी किया गया है। जिसमें मेंटेनेंस (Maintenance) और तकनीकी कामों (Technical Works) के चलते 30 मिनट से छह घंटे तक के लिए बिजली बंद रहेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…