Ladli Behna Yojana 2025 24th Installment: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए राहत और खुशखबरी की खबर है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 24वीं किस्त 15 मई 2025 को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी जिले के मझौली से इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान खुद योजना की राशि जारी करेंगे। इस दिन लाखों बहनों के खातों में ₹1250 की अगली किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की पुष्टि हो चुकी है। इस दिन सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सब्सिडी की राशि भी 25 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में अंतरित करेंगे।
सीधे खातों में भेजी जाएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त
सरकार ने तय किया है कि हर माह की 15 तारीख को लाड़ली बहनों को किस्त राशि ट्रांसफर की जाएगी। अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त भेजी गई थी और अब मई में 15 तारीख को 24वीं किस्त जारी होने जा रही है। योजना के तहत राज्य भर की लाखों महिलाएं लाभांवित हो रही हैं, जिन्हें हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रमुख पहल है। महिला सशक्तिकरण के इस मॉडल को देशभर में सराहा गया है।
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का पुलिसकर्मियों को तोहफा: 64 जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, मुख्यमंत्री ने किया वीरता का सम्मान
सीधी जिले को मिल सकती है करोड़ों की सौगात
15 मई को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से न केवल लाड़ली बहनों को राशि मिलेगी, बल्कि सीधी जिले को भी कई विकास कार्यों की सौगात मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आई है। यह योजना न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ा रही है, बल्कि महिलाओं के सामाजिक और पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी को भी सशक्त बना रही है।
ये भी पढ़ें: Retail Inflation Record: आम आदमी को मिली बड़ी राहत, सब्जियों-फलों के दाम घटे, 6 साल में सबसे कम हुई महंगाई !
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज जुड़े रहें और हमें Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें।