रिपोर्ट- अनुज भारती, उन्नाव
हाइलाइट्स
- उन्नाव में डंपर की टक्कर से महिला, देवर और बच्ची की मौत
- दवा लेकर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, चालक फरार
- ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की
Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह हसनगंज थाना क्षेत्र के अजगैन-मोहान मार्ग पर फरहदपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें मौके पर ही महिला, उसका देवर और ढाई वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
एक टक्कर में तीन जिंदगी खत्म
ओहरापुर कौड़िया गांव निवासी 30 वर्षीय रंगीता अपनी ढाई साल की बेटी आकृति की तबीयत खराब होने पर 24 वर्षीय देवर गौरव के साथ बाइक से फरहदपुर सेवा अस्पताल गई थीं। इलाज कराने के बाद तीनों जैसे ही घर लौट रहे थे, तभी मोहान की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
फरार चालक की तलाश जारी
हादसे की सूचना पर हसनगंज और अजगैन पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।
इस दर्दनाक हादसे की खबर जब गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। रंगीता के पति अंकित, सास राजेश्वरी, ससुर बंशीलाल रावत और बड़ी बेटी अनन्या का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन परिवारजनों की मौत से पूरा गांव सदमे है।
स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसों को रोकने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं और दोषी डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए। थाना प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
CBSE 2025 Results: यूपी के होनहारों ने मारी बाजी, जानें किस जिले का कौन छात्र रहा टॉपर
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में छात्राओं ने फिर से बाजी मारी, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 85.82% रहा, वहीं लड़कों का 76.10%। पूरे राज्य में 80.10% परीक्षार्थी सफल हुए। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के 3653 स्कूलों से कुल 3,46,799 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,06,819 छात्र और 1,43,696 छात्राएं थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें