Damoh कलेक्टर के फरमान पर विवाद: शिक्षकों की परीक्षा का दिया था आदेश, टीचर्स बोले- आपको हक नहीं.!
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के आदेश को लेकर शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है.. दरअसल हाल ही में कलेक्टर ने एक सख्त आदेश जारी किया था.. इसके मुताबिक, जिले के जिन स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा है, उन स्कूलों के शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी… यह परीक्षा 8 जून 2025 को आयोजित की जाएगी.. इससमें हर टीचर को कम से कम 50% नंबर लाना अनिवार्य होगा… अगर इससे कम नंबर आए तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा… ये आदेश सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भेजा गया है, साथ ही निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित शिक्षकों को इस संबंध में बताएं.. कलेक्टर के इस फरमान पर अब विवाद गहराता जा रहा है। शिक्षक कर्मचारी संघ ने इस आदेश का विरोध किया है… संघ का कहना है कि, “हमारा विभाग ये तय करता है कि कब कार्रवाई होनी चाहिए और कब प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। जिले के कलेक्टर यह फैसला कैसे कर सकता हैं…
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का इस साल का रिजल्ट पिछले 15 सालों में सबसे बेहतर रहा है, इसके बावजूद इसके दमोह में कम परिणाम देने वाले स्कूलों पर सख्ती बरती जा रही है… शिक्षक संघों ने मांग की है कि कलेक्टर के इस आदेश को तुरंत वापस लिया जाए और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाए..