हाइलाइट्स
- सीबीएसई 12वीं में भोपाल का 15वां स्थान
- एमपी की 35,419 छात्राओं ने बाजी मारी
- जवाहर नवोदय विद्यालय टॉप पर रहा
CBSE Class 12th Result Date & Time 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पूरे देश में 88.39% छात्र पास हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Prades) का रिजल्ट 82.46% रहा है।
CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं (12th Board Exams) 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। मध्यप्रदेश (MP) में इस बार 475 सेंटर बनाए गए थे। भोपाल (Bhopal) में कुल 36 परीक्षा केंद्र थे। पूरे मध्यप्रदेश में CBSE के 1252 स्कूल हैं। इस साल पहली बार बोर्ड ने परीक्षा से 86 दिन पहले डेट जारी कर दी थी। इसकी वजह यह रही कि इस बार सभी स्कूलों ने समय पर स्टूडेंट्स की लिस्ट (LOC – List of Candidates) भेज दी थी। इससे तैयारी में आसानी हुई और परीक्षा प्रक्रिया पहले से बेहतर तरीके से हो सकी।
परीक्षा में शामिल हुए 35528 छात्र
भोपाल रीजन (Bhopal Region) में सीबीएसई (CBSC) 12वीं में कुल 74,502 पंजीयन थे। इसमें छात्र 38,974 और छात्राएं- 35,528 शामिल हैं। जिसमें से 74165 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। उनमें छात्र 38,746 और छात्राएं 35,419 शामिल रहे।
छात्रों के मुकाबले 5.97% छात्राएं आगे
भोपाल रीजन में सीबीएसई (Bhopal CBSC Region) 12वीं में कुल 61157 छात्र पास हुए। इसमें 30,847 छात्र और 30310 छात्राएं शामिल हैं। इस रीजन में कुल 82.46% छात्र पास हुए। जिसमें 79.61% छात्र तो 85.58% छात्राएं पास हुई हैं। इस तरह छात्रों के मुकाबले 5.97% छात्राएं आगे रही।
टॉप 10 में नहीं भोपाल रीजन
सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणाम में भोपाल रीजन टॉप 10 रीजन में जगह नहीं बना पाया। सभी रीजन में भोपाल 15वें पायदान पर रहा। इस रीजन रिजल्ट 82.46 % रहा। सभी रीजन में विजयवाड़ा का 99.60% के साथ पहले स्थान पर रहा। जबकि प्रयागराज रीजन 79.53% के साथ 17वें स्थान पर रहा।
सभी रीजन में जेएनवी टॉप पर
सीबीएस के सभी रीजन में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) टॉप पर रहा। रिजल्ट जवाहर नवोदय विद्यालय जेएनवी (JNV) 99.29% रहा। जबकि सबसे कम प्राइवेट स्कूल का 87.94% रहा। केंद्रीय विद्यालय (केवी) का 99.09%, एसटीएसएस का 98.05%, सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूल का 91.57% और सरकारी स्कूल का 90.48% रहा।
जानें मार्कशीट कब और कैसे मिलेगी
CBSE बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के साथ कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता और ना ही किसी छात्र को टॉपर घोषित करता है। बोर्ड का साफ निर्देश है कि कोई भी स्कूल या संस्था अपने स्तर पर किसी स्टूडेंट को स्कूल या जिले का टॉपर न बताए। इससे बच्चों के बीच अनावश्यक दबाव और तुलना नहीं होती। रिजल्ट आने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये सिर्फ टेंपरेरी होती है। असली यानी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से ही मिलेगी।
क्यों जरूरी है ओरिजिनल मार्कशीट?
ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई, एडमिशन और सरकारी दस्तावेजों में काम आती है। इसलिए इसे स्कूल से लेना जरूरी है। आमतौर पर स्कूल खुद ही स्टूडेंट्स को बता देते हैं कि मार्कशीट कब और कैसे मिलेगी।
MP 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.60% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे देखें रिजल्ट
CBSE 10th Results Topper List 2025: CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कुल 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि कक्षा 12वीं की तरह दसवीं में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। इस बार लड़कियों का रिजल्ट 95% रहा जबकि लड़कों (CBSE 10th Results Topper List 2025 in Hindi) का 92.63 प्रतिशत है।पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…