CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल कुल 88.39% छात्र सफल हुए हैं। हालांकि, रिजल्ट की लिंक अभी तक आधिकारिक वेबसाइट्स पर सक्रिय नहीं हुई है।
कहां चेक करें CBSE Result?
DigiLocker से कैसे डाउनलोड करें CBSE मार्कशीट?
डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए:
-
cbse.digitallocker.gov.in पर जाएं
-
अपने रोल नंबर से लॉगिन करें
-
Class 12 की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें
CBSE पासिंग क्राइटेरिया क्या है?
छात्रों को हर विषय में 33% अंक लाने होंगे (थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में)।
यदि कोई छात्र कुछ अंकों से पास होने से चूकता है तो बोर्ड ग्रेस मार्क्स भी दे सकता है।
SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट?
CBSE 10वीं का रिजल्ट SMS से ऐसे चेक करें:
-
टाइप करें: CBSE12 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर>
-
भेजें इस नंबर पर: 7738299899
इस साल कितने छात्र हुए शामिल?
इस बार 16,92,794 छात्रों CBSE 12वीं की परीक्षाएं दी थीं।
-
10वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म हुई थी
-
12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी