Shivraj Singh Chauhan CG visit: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। वे आज रायपुर मंत्रालय में सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक ली। यह बैठक कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित थी। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री विजय शर्मा (Shivraj Singh Chauhan CG visit) और रामविचार नेताम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
रायपुर में समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और बीजेपी सरकार के वादों को पूरा करने का दावा भी किया। इसके बाद वे अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आयोजित एक भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए।
बैठक के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में चल रही ग्रामीण विकास और कृषि योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद पीसी में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर विशेष जोर देते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य में 18 लाख पीएम आवास देने का वादा किया था और अब इस वादे को पूरा किया गया है।
पीसी में इन प्रमुख बातों पर दिया जोर
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के 3 लाख 767 पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास की स्वीकृति दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पीएम आवास योजना के लिए केंद्र से आई राशि का समुचित उपयोग नहीं किया, जिससे लाखों पात्र लोगों को उनका हक नहीं मिल पाया।
गरीबों को घर से वंचित रखना एक पाप था।
नक्सलवाद से आत्मसमर्पण करने वाले 15 हजार लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिए गए हैं।
PM जनमन योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों में भी हजारों मकान स्वीकृत किए गए हैं।
अब छत्तीसगढ़ में कोई भी पात्र हितग्राही बिना घर के नहीं रहेगा।
सर्वे के अनुसार, राज्य में केवल 3 लाख परिवार ऐसे बचे हैं जिनके मकान अब तक स्वीकृत नहीं हुए थे। इन्हें भी जल्द आवास मिलेंगे।
अंबिकापुर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार इन शेष परिवारों को मकान स्वीकृति का पत्र सौंपेगी।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ के लिए लेबर बजट को बढ़ाया जाएगा, जिससे अधिक रोजगार और विकास कार्य संभव हो सकेंगे।
जनमन योजना के अंतर्गत राज्य को देश में सबसे ज्यादा सड़कों की मंजूरी मिली है।
शिवराज सिंह चौहान ने साफ किया कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में छत्तीसगढ़ है और आने वाले समय में कोई भी पात्र व्यक्ति छत से वंचित नहीं रहेगा।
51 हजार हितग्राहियों को मिलेगा नया घर
कार्यक्रम में 51 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नवनिर्मित मकानों की चाबी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों और लखपति दीदियों को उनके सामाजिक और आर्थिक योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
ये खबर भी पढ़ें: Amritsar Poisonous Liquor Case: अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में तेज आंधी के साथ गिर सकती है बिजली; बारिश के आसार, अगले दो दिन भी ऐसा ही रहेगा मौसम