CG weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। जहां कहीं तेज धूप तो कहीं तेज आंधी के साथ बारिश से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फसलें भी प्रभावित हो रही है। आज 13 मई को भी प्रदेश के कई इलाकों में बादल रहेंगे।
इसी के साथ ही कुछ इलाकों में आंधी बारिश (CG weather Update) के आसार हैं। दक्षिणी छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।
तीन डिग्री तक बढ़ेगा पारा
छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों में दिन के तापमान (CG weather Update) में करीब 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। तीन दिनों के बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से संबंधित कोई महत्वपूर्ण आंकड़ा रिकॉर्ड नहीं किया गया। प्रदेश में औसतन 42 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात का पारा 24.9 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।
क्यों बदल रहा इस तरह का मौसम
प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ का असर है। वर्तमान में पंजाब (CG weather Update) और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम एक्टिव है। यह प्रणाली मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं के साथ में एक द्रोणिका (ट्रफ) के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। इसके अलावा एक अन्य द्रोणिका बिहार के बीच वाले हिस्सों से होकर दक्षिण झारखंड तक विस्तारित है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्द ही सक्रिय हो सकता है। इस तरह की स्थिति बन रही है। आने वाले पांच दिनों में यह दक्षिण अरब सागर, मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों से आगे बढ़ने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास : 2000 – लारा दत्ता ने साइप्रस में सम्पन्न प्रतियोगिता में मिस यूनीवर्स का खिताब जीता था।
छत्तीसगढ़ में आज और अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में आज 13 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल (CG weather Update) रहेंगे। इसी के साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किमी की गति से तेज आंधी चलने की संभावना है। इसी के साथ ही अगले दो दिन 15 मई तक प्रदेश के कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
रायपुर में आज बादल रहेंगे। हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं दिन का पारा करीब 42 डिग्री तक रह सकता है। जबकि रात का पारा भी दिन के तापमान के करीब ही पहुंच रहा है। 29 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भारत-पाक के DGMO के बीच हुई बातचीत: हमला नहीं करने और बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या घटाने पर बनी सहमति