हाइलाइट्स
- भोपाल में दोपहर बाद तेज बारिश
- एमपी के 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
- प्रदेश में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में तीन एक्टिव वेदर सिस्टम-वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम ने फिर करवट ली है। सोमवार को जहां कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हुई, वहीं मंगलवार, 13 मई को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 38 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी।
भोपाल में बदला मौसम, दोपहर बाद बारिश
भोपाल में मंगलवार को दिन की शुरुआत सामान्य हुई, लेकिन सूर्योदय होते ही तेज हवाएं चलने लगी। इन हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दिलाई। आसमान में मामूली बादल छाए हुए थे। जो दोपहर बाद एकट्ठा होकर बरस गए।। मौसम विभाग के अनुसार, रात में कई जिलों में बारिश हो सकती है। सोमवार को भोपाल में पूरे दिन धूप खिली रही, शाम को मौसम बदल गया। कुछ इलाकों में कुछ बूंदाबांदी भी हुई।
इन जिलों का बदला रहेगा मौसम
मंगलवार को जिन जिलों में मौसम में बदलाव होगा, उनमें भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा शामिल हैं। यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: MP में पेंशनर्स को HC से बड़ी राहत: 1 मई 2023 से बढ़ा वेतन 7% ब्याज सहित दे सरकार, किसे मिलेगा फायदा
ग्वालियर में 40 डिग्री पार रहा टेम्प्रेचर
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान फिर से 41 डिग्री के पार चला गया। खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस था। सतना में 40.7 डिग्री, रीवा में 40.5 डिग्री और नरसिंहपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल का तापमान 38.4 डिग्री, इंदौर में 36.7 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री, उज्जैन में 37.8 डिग्री और जबलपुर में 38.3 डिग्री रहा। इकलौते हिल स्टेशन पर तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
MP Cabinet: जंगली हाथियों से बचाव के लिए 47 करोड़ की योजना को हरी झंडी, किसानों के बाकी 400 करोड़ का भुगतान जल्द होगा
MP Cabinet Meeting 2025: मोहन कैबिनेट में मंगलवार, 13 मई को जंगली हाथियों से बचाव के लिए 47 करोड़ की योजना को हरी झंडी दी गई। इसके अलावा एमपी और महाराष्ट्र के ज्योर्तिलिंग के बीच धार्मिक सर्किट तैयार होगा। जिससे एक बार में ही श्रद्धालु सभी जगह आसानी से पहुंच सकें। कैबिनेट में प्रदेश के 9 लाख किसानों से 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा की जानकारी भी साझा की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें