हाइलाइट्स
- सीजफायर के तीसरे दिन भी नहीं थमा तनाव।
- जम्मू, पंजाब और राजस्थान में देखे गए संदिग्ध ड्रोन।
- सेना ने मार गिराए ड्रोन, होशियारपुर में धमाके और ब्लैकआउट।
India Pak Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद भी सीमा पर स्थिति पूरी तरह शांत नहीं हो पाई है। सीमा पर ड्रोन गतिविधियां लगातार बनी हुई है। सोमवार रात को भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए। जिसके बाद भारतीय एयर डिफेंस ने दो ड्रोन को मार गिराया, जबकि होशियारपुर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसके चलते कई क्षेत्रों में सायरन बजाने के बाद ब्लैकआउट किया गया, साथ ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
सीजफायर के तीसरे दिन भी नहीं थमा तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित 10 मई (शनिवार) को सीजफायर के बावजूद तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सोमवार रात करीब 9 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा, पंजाब के जालंधर, पठानकोट और राजस्थान के बाड़मेर में संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे गए। कई लोगों ने ड्रोन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इसी बीच सांबा और पठानकोट में भारत के एयर डिफेंस ने त्वरित एक्शन लेते हुए दो ड्रोन मार गिराए। वहीं, पंजाब के होशियारपुर में धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया।
राजस्थान और पंजाब में अलर्ट
राजस्थान के बाड़मेर के जालीपा और झुंझुनूं जिले के चिड़ावा व पिलानी क्षेत्रों में भी संदिग्ध वस्तुएं देखी गईं। प्रशासन ने ऐहतियातन इन इलाकों में बिजली काट दी और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। होशियारपुर के दसूहा इलाके में 5 से 7 जोरदार धमाके सुनाई दिए। इसके बाद प्रशासन अलर्ट जारी कर सायरन बजाते हुए पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया। इन धमाकों के लोगों में दहशत का माहौल है।
पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद
सीमा पर ड्रोन गतिविधियां बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट पर है। पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट में 13 मई को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। फाजिल्का जिले में अगले दो दिन तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें… India Pak Tension: धीरेंद्र शास्त्री बोले- पाकिस्तान कुत्ते की पूंछ, वह कभी नहीं बदल सकता, कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ
बार-बार हो रहा सीजफायर का उल्लंघन
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही फिलहाल सैन्य कार्रवाई रोकने पर सशर्त सहमति बनी है। संघर्षविराम के बाद लगा था टेंशन खत्म लेकिन पाकिस्तान बार- बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर ड्रोन अटैक और फायरिंग हो रही है। सीजफायर के बाद तीन दिन से तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
पाकिस्तान की फायरिंग में 3 जवान शहीद
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एलओसी पर ताबड़तोड़ गोलाबारी की और ड्रोन से हमले किए। इसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। वायुसेना के एक सूबेदार मेजर भी शहीद हुए हैं। BSF के एक सब-इंस्पेक्टर की भी जान चली गई। इसके अलावा, BSF के सात और जवान घायल हो गए।
India Pakistan Ceasefire: कौन हैं DGMO ले. जनरल राजीव घई, जिनसे पाकिस्तान ने लगाई सीजफायर के लिए गुहार, फिर थम गई जंग
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच 10 मई 2025 को DGMO स्तर की अहम बातचीत के बाद LOC पर सीजफायर लागू हो गया। भारतीय DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तानी DGMO मेजर जनरल कासिफ अब्दुल्ला के बीच हुई वार्ता से दोनों देशों में युद्ध की आशंका टल गई। यह कदम दोनों देशों में स्थिरता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…