हाइलाइट्स
- वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव का लखनऊ में 80 वर्ष की उम्र में निधन
- IFWJ अध्यक्ष राव के निधन पर सीएम योगी समेत नेताओं ने जताया शोक
- दशकों तक पत्रकारों की आवाज बने, निधन से पहले लिखा अंतिम लेख
IFWJ President K Vikram Rao Died: वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव का सोमवार 12 मई सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 80 वर्षीय राव सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर
के. विक्रम राव के बेटे के. विश्वदेव राव ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनका पार्थिव शरीर 703 पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। राव के बड़े बेटे सुदेव राव मुंबई से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके आगमन के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पति खुद स्ट्रेचर खींचता रहा, 9 साल का बेटा हाथ में थामे रहा खून की बोतल…
दशकों तक पत्रकारिता की सेवा
डॉ. राव दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाया और निडर लेखनी के लिए पहचाने जाते थे। उनका जीवन सिद्धांतवादी पत्रकारिता, संघर्षशील विचारों और सामाजिक न्याय के पक्ष में निर्भीक लेखन का प्रतीक रहा। निधन से कुछ घंटे पहले भी उन्होंने एक लेख लिखा था और एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
राजनीतिक और पत्रकारिता जगत में शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव जी का निधन पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।”
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और कई अन्य नेताओं व पत्रकार संगठनों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Snake Venom Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट से एल्विश यादव को झटका, चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज
यूट्यूबर और रियलिटी शो विजेता एल्विश यादव को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की एकल पीठ ने सांपों और उनके विष के दुरुपयोग तथा रेव पार्टियों के आयोजन से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दाखिल चार्जशीट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें