हाइलाइट्स
-
भोपाल में बस एक्सीडेंट में डॉ. आयशा खान की मौत
-
अगले महीने 14 मई को होना थी शादी
-
घर में चल रही थी शादी की तैयारियां
Bhopal School Bus Accident: भोपाल बस एक्सीडेंट में जान गंवा चुकी लेडी डॉक्टर आयशा खान की अगले महीने शादी (निकाह) थी, जिसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। मां, बेटी आयशा की शादी के कार्ड बांट रही थीं। किसी को नहीं पता था इस तरह मौत आएगी। आयशा भी अन्य लोगों के साथ बाणगंगा चौराहे पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही थीं कि इससे पहले ही पीछे से मौत आ गई।
यहां बता दें, बाणगंगा चाराहे पर सोमवार, 12 मई को हुए भीषण हादसे में बस ने आयशा खान समेत कई लोगों को कुचल दिया। आयशा और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आयशा की जेपी हॉस्पिटल में चल रही थी इंटर्नशिप
डॉक्टर आयशा खान ने बीएएमएस की डिग्री की थी और जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं। वहां से सुबह की ड्यूटी कर घर लौट रहीं थीं। अभी आधा रास्ता ही तय किया था यानी बाणगंगा चौराहे पर ही पहुंची थी और पीछे से आई बस ने कुचल दिया।
मां बांट रही थी बेटी आयशा की शादी के कार्ड
मुल्ला कॉलोनी की रहने वाली आयशा खान की शादी की घर में तैयारियां चल रही थीं। आयशा की मां घर के जरूरी काम निपटाकर रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बांटने निकली थीं, इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि आयशा का एक्सीडेंट हो गया है। अल्ला से दुआ कर दौड़ी-दौड़ी पहले बाणगंगा चौराहे पहुंची, वहां से जानकारी मिलने पर हमीदिया अस्पताल पहुंची तो बेटी को सफेद कपड़े में लिपटे देखा, …अब किसी के बताने और समझाने की जरूरत नहीं थी। मां थी सब जान गई… आंखों से आंसू बहने लगे…माहौल और गमगीन हो गया।
ये भी पढ़ें: झांसी मेडिकल कॉलेज में इंसानियत हुई शर्मसार: पति खुद स्ट्रेचर खींचता रहा, 9 साल का बेटा हाथ में थामे रहा खून की बोतल…
आयशा के पिता जबलपुर में बैंक मैनेजर
आयशा के पिता जाहिद खान जबलपुर में इंडियन बैंक में मैनेजर हैं। वे नौकरी के चलते कम ही भोपाल में रह पाते हैं। आयशा का एक छोटा भाई है। वो भी अप्पी (बड़ी बहन) के निकाह को लेकर बेहद खुश था, शादी में अपने हमउम्र दोस्तों को निमंत्रण की तैयारी में था। दीदी (आयशा) की अचानक मौत से उसका भी बुरा हाल है।
MP Bhopal Road Accident: भोपाल में स्कूल बस ने 8 गाड़ियों को मारी टक्कर, लेडी डॉक्टर समेत 2 की मौत, आधा दर्जन गंभीर
MP Bhopal Bus Road Accident: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार, 12 मई को दोपहर में एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक लेडी डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बस रोशनपुर चौराहा से पॉलीटेक्निक कॉलेज की तरफ जा रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…