1500 पन्नों में लिखा मुस्कान-साहिल का हर राज, सौरभ मर्डर केस में आया बड़ा अपडेट.!
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. अपने पति सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में भरकर सील करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के इस केस में 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है.. चार्जशीट गुलाबी रंग की एक मोटी फाइल में कोर्ट में पेश की गई, जिसमें पूरे घटनाक्रम, साजिश, सबूतों और गवाहों की डिटेल शामिल है.. चार्जशीट में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह हत्या तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि लव अफेयर के चलते की गई थी… इसमें मुस्कान-साहिल के बयान, परिजनों, पड़ोसियों, डॉक्टर और दुकानदारों के बयान के साथ-साथ स्नैपचैट चैट्स, मैसेज और कॉल डिटेल भी शामिल है.. पुलिस के मुताबिक मुस्कान और साहिल पूरी तरह से दोषी पाए गए हैं, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…. पुलिस अफसर ने कहा कि- हमने 40 दिन में इस केस की मजबूत चार्जशीट तैयार की है। हर पहलू को सबूतों के साथ पेश किया गया है…. आपको बता दें कि, मेरठ में मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या की थी.. इसके बाद उसके शव को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया. हत्या के बाद मुस्कान साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसौल घूमने चली गई। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रही ताकि सौरभ की गैरमौजूदगी पर किसी को शक न हो…