बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ से खुद को अलग कर लिया है। यह फैसला उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के भारत विरोधी बयानों के बाद लिया। हर्षवर्धन ने साफ कहा कि वह उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकते, जो उनके देश के खिलाफ जहर उगलते हैं। इस पर मावरा ने हर्षवर्धन के फैसले को ‘पीआर स्टंट’ बताया, जिसके बाद एक्टर ने करारा जवाब दिया है… उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,’यह व्यक्तिगत हमले की कोशिश की तरह लग रहा है। खुशकिस्मती से मेरे पास इस तरह की कोशिशों को नजरअंदाज करने की पर्याप्त सहनशीलता है, लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरे पास जीरो टॉलरेंस है। एक भारतीय किसान अपनी फसल से खरपतवार को उखाड़ता है, इसे खरपतवार निकालना कहते हैं। किसान को इस काम के लिए पीआर टीम की जरूरत नहीं है, इसे कॉमन सेंस कहते हैं’। इनकी बातों में इतनी नफरत, इतनी पर्सनल टिप्पणियां हैं। मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया। एक महिला के रूप में उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखूंगा’।