Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर भावुक हुईं Anushka Sharma!
वे रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे— लेकिन मुझे याद रहेगी वो आँसू जो आपने कभी दिखाए नहीं, वो जंग जो किसी ने नहीं देखी, और इस खेल के प्रति आपका अटूट प्यार। मैं जानती हूँ आपने इसके लिए कितना कुछ दिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़ा और समझदार, थोड़ा और विनम्र होकर लौटे — और आपको इस सफर में बदलते देखना एक सम्मान की बात रही…मैंने हमेशा सोचा था कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को व्हाइट्स में ही अलविदा कहोगे — लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी, इसलिए बस इतना कहना चाहूंगी… मेरे प्यार, आपने यह विदाई पूरी तरह से कमाई है…ये इमोशनल पोस्ट एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने किया…दरअसल, आज 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया…जिसके बाद से ही हर क्रिकेट फैन की आंखों में आंसू हैं…इसी बीच अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है…