हाइलाइट्स
- पुलिस ने 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी
- यह हत्या तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि लव अफेयर के चलते की गई
- ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया
Meerut Saurabh Murder Case: मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ कुमार राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। चार्जशीट गुलाबी रंग की एक मोटी फाइल में कोर्ट में पेश की गई, जिसमें पूरे घटनाक्रम, साजिश, सबूतों और गवाहों का विस्तृत विवरण शामिल है। चार्जशीट में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह हत्या तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि लव अफेयर के चलते की गई थी।
नशे की दवा देकर बेहोश किया
3 मार्च की रात सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने सौरभ को खाने में नशे की दवा देकर बेहोश किया और फिर मुस्कान ने चाकू से सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर 4 हिस्सों में काटा गया—दोनों हाथ और सिर अलग किया गया। शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया।
यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू,14 से लू की चेतावनी, 15 से अधिक जिलों में पारा 45 डिग्री के पार
चार्जशीट में ये सब शामिल
- मुस्कान-साहिल के बयान
- परिजनों, पड़ोसियों, डॉक्टर और दुकानदारों के बयान
- स्नैपचैट चैट्स, मैसेज और कॉल डिटेल
- ड्रम विक्रेता, चाकू बेचने वाले और होटल स्टाफ के बयान
- ड्रम काटने वाले चार मजदूरों के बयान
- सूटकेस में मिले हड्डी के टुकड़े का उल्लेख
ड्रामा और गुमराह करने की साजिश
हत्या के बाद मुस्कान साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसौल घूमने चली गई। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रही ताकि सौरभ की गैरमौजूदगी पर किसी को शक न हो। यह सब महज साजिश का हिस्सा था।
18 मार्च को सौरभ का भाई राहुल जब उसके घर पहुंचा, तो मुस्कान को एक अजनबी युवक (साहिल) के साथ देख चौंक गया। घर से आ रही बदबू ने शक को और गहरा किया। पुलिस बुलाई गई और फिर जो सामने आया, उसने पूरे मेरठ को झकझोर कर रख दिया।
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी के मुताबिक, मुस्कान और साहिल पूरी तरह से दोषी पाए गए हैं, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार्जशीट दाखिल करते वक्त उन्होंने कहा कि, “हमने 40 दिन में इस केस की मजबूत चार्जशीट तैयार की है। हर पहलू को सबूतों के साथ पेश किया गया है।
UP Nepal Border Bulldozer Action: अवैध धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार का एक्शन, 350 से अधिक निर्माणों पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के तहत सरकारी और निजी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए 350 से अधिक धार्मिक निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई विशेष रूप से बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में की गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें