बस्तर के जंगल दुनियाभर में अपने उत्पाद के लिए मशहूर हैं… यहां का महुआ बेजोड़ है… महुआ के फूलों या छाल से तैयार चाय और काढ़ा सेहत के लिए बेहतर माने जाते हैं… यही महुआ आदिवासियों की आय का जरिया है… अब तक आदिवासी महुए से शराब बनाते थे, लेकिन अब इससे चाय और काढ़ा तैयार कर रहे हैं… जिसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खूब पसंद किया जा रहा है…