Weekly Horoscope 12-18 May 2025 Dhanu Makar Kumbh Meen Saptahik Lucky Unlucky Date: आज 12 मई से शुरू हो रहा नया सप्ताह सब के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा। तो वहीं कुछ जातकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। चलिए ज्योतिष के अनुसार आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि इस सप्ताह ऐसी कौन सी तारीखें हैं जिन्हें इस सप्ताह बेहत सतर्क रहने की जरूरी है।
हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार ग्रहों की चाल (Grah Gochar May 2025) आपकी लकी अनलकी डेट क्या है।
धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए इस सप्ताह की शुभ अशुभ तारीखें क्या हैं जानते हैं ज्योतिषार्य पंडित अनिल पांडे से कि 12-18 मई 2025 के साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) में लकी डेट।
धनु, मकर, कुंभ, मीन की साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट (Weekly Horoscope 12-18 May 2025)
धनु राशि की लकी अनलकी डेट (Dhanu Rashi Saptahik Lucky-Unlucky Date)
धनु राशि वाले यदि आज से एक सप्ताह तक कोई शुभ काम करना चाहते हैं तो इसके लिए ज्योतिषीय गणना के अनुसार 15 मई की दोपहर के बाद से 16 और 17 मई तक कामों को करने के लिए बेहद खास रहेगा। इसके अलावा यदि आप 13, 14 और 15 मई की दोपहर तक का टाइम आपके लिए सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
धनु राशि के लिए साप्ताहिक उपाय (Upay)
धनु राशि वाले यदि अपना काम सफल करना चाहते हैं तो आपको इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाने की सलाह दी जा रही है।
शुभ दिन (Lucky Day)
आपके लिए धनु राशि सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
मकर राशि की साप्ताहिक लकी अनलकी डेट (Makar Rashi Saptahik Lucky-Unlucky Date)
मकर राशि वालों के लिए इस सप्ताह 12 और 18 मई शुभ काम के लिए अच्छी है। 13, 14 और 15 मई की दोपहर तक आपको धन के बारे में सतर्क रहना होगा। 15 मई की दोपहर के बाद से 16 और 17 मई को आपको कोई भी काम बेहद सावधानी से करने की जरूरत है।
मकर राशि के लिए साप्ताहिक उपाय (Upay)
12 मई से 18 मई के बीच मकर राशि वालों को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा। इसके अलावा आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपको बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे।
कुंभ राशि की साप्ताहिक लकी अनलकी डेट राशिफल(Kumbh Rashi Saptahik Lucky-Unlucky Date)
कुंभ राशि वालों को चाहिए कि इस सप्ताह आप 13, 14 तथा 15 मई की दोपहर तक और 18 तारीख को बेहद सतर्क रहें। हालांकि बाकी दिन एक समान रहेंगे। कुल मिलाकर आपको इस सप्ताह बेहद सतर्क रहना है।
कुंभ राशि का साप्ताहिक उपाय (Upay)
12 मई से शुरू हो रहे सप्ताह मेंं आप यदि प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करेंगे तो हो सकता है आप पर भगवान गणेश मेहरबान रहें।
शुभ दिन (Lucky Day)
सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि की साप्ताहिक लकी अनलकी तारीखें ( Meen Rashi Saptahik Lucky-Unlucky Date)
मीन राशि वालों के लिए 12 मई की दोपहर से लेकर 16 और 17 तारीख विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए शुभ रहेगा। 12 मई को आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। 13, 14 और 15 मई की दोपहर तक आपको धन लाभ के योग हैं। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा।
मीन राशि का साप्ताहिक उपाय (Upay)
मीन राशि वाले इस सप्ताह यदि प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करेंगे तो इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी।