Pakistani Citizens in Raipur: राजधानी रायपुर (Raipur) में पाकिस्तान से आए हुए 1800 नागरिक वर्तमान में लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर निवास कर रहे हैं। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उम्मेद सिंह (Lal Umed Singh) ने यह अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और इन्हें जुलाई में वीजा एक्सटेंशन के लिए आवेदन देना है।
1800 लोगों में दो मुस्लिम
SSP सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 1800 लोगों में दो मुस्लिम (Muslim) हैं, जबकि बाकी सभी हिंदू समुदाय (Hindu Community) से संबंधित हैं। यह सभी लोग भारत में शांति और स्थायी निवास की इच्छा के साथ लॉन्ग टर्म वीजा पर आए हैं और फिलहाल रायपुर के विभिन्न इलाकों में रह रहे हैं।
केंद्र से निर्देश मिलते ही होगी कार्रवाई
एसएसपी सिंह ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में इन लोगों के खिलाफ कोई अवैध गतिविधि या संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन सभी की निगरानी की जा रही है और उनका रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “जैसे ही केंद्र सरकार (Central Government) से कोई नई गाइडलाइन मिलती है, वैधानिक कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी।”
खुफिया एजेंसियों की निगरानी लगातार जारी
सूत्रों के मुताबिक, राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) इन नागरिकों की गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। देशभर में पाकिस्तान से आने वाले लोगों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसका असर रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य इलाकों में भी दिखाई दे रहा है।
हिंदू शरणार्थियों को लेकर नीति अभी भी अस्पष्ट
गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदू शरणार्थियों (Hindu Refugees) को लेकर केंद्र सरकार की कोई स्पष्ट नीति अब तक सामने नहीं आई है। ऐसे में रायपुर में रह रहे इन नागरिकों की भविष्य की स्थिति को लेकर प्रशासनिक जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं।