Operation Sindoor Press Conference Live: भारतीय सेना ने रविवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, मेजर जनरल एसएस शारदा, वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मौजूद रहे और ऑपरेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि यह ऑपरेशन खासतौर पर आतंकवादियों के साजिशकर्ताओं और उनके ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने सीमा पार मौजूद टेरर कैंपों और अहम इमारतों की पहचान की थी, जो लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों का अड्डा बनी हुई थीं। इन पर सटीक और निर्णायक हमला किया गया।
क्या कहा डीजीएमओ ने?
डीजीएमओ ने कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के बलिदान को जवाब देने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “हमारे निशाने पर वे ठिकाने थे, जहां से आतंकी योजनाएं बनती थीं। कई कैंप और इमारतें हमारी कार्रवाई से पहले ही खाली कर दी गई थीं, क्योंकि उन्हें भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का अंदाजा हो चुका था।”
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor Press Conference) के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा पार 9 ठिकानों पर 100 आतंकवादी मारे गए, जिनमें कंधार हाईजैक और पुलवामा हमले में शामिल तीन बड़े आतंकवादी भी शामिल थे। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिसे विफल कर दिया गया। भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए सख्त कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अधिकारी मारे गए। इस दौरान भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हुए।


लाइव अपडेट्स
7:33 PM
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो कड़ा जवाब देंगे: DGMO
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि उनकी पाकिस्तान के DGMO से 9 मई को दोपहर 3:35 बजे बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद पाकिस्तान की ओर से प्रस्ताव आया कि 10 मई 2025 शाम 5:00 बजे से सीजफायर और एयर इंट्रूजन पर पूर्ण विराम लागू किया जाए। भारत ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 12 मई दोपहर 12 बजे फिर से वार्ता करने का निर्णय लिया, ताकि इस समझौते को दीर्घकालिक और मजबूत बनाया जा सके।
हालांकि, जनरल घई ने बताया कि पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में इस समझौते का उल्लंघन कर दिया। सीमा पार से फायरिंग और ड्रोन हमलों की शुरुआत कर दी गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान सहमति का पालन करने के मूड में नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत ने इन उल्लंघनों का कड़ा और तत्काल जवाब दिया। आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के DGMO को एक हॉटलाइन संदेश भेजकर इन उल्लंघनों की जानकारी दी और साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान इस तरह की हरकतें दोहराता है तो हमारी प्रतिक्रिया और भी कड़ी होगी। इसके साथ ही आर्मी चीफ ने सभी सैन्य कमांडरों को निर्देश दिया है कि पाकिस्तान की किसी भी हरकत पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए।
7:25 PM
सेना ने कहा, पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स ने भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की
सेना (Operation Sindoor Press Conference) ने कहा, पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की। हमने जो टारगेट चुना, उसे जितना नुकसान पहुंचाने की योजना थी, उतना पहुंचाया। हमारा काम टारगेट हिट करना, ये देखना नहीं कि कितने मारे गए।
7:20 PM
एयरमार्शल भारती ने बताया, ‘पाकिस्तानी डीजीएमओ ने कॉल कर युद्धविराम की बात कही’
एयर मार्शल भारती ने बताया कि पाकिस्तानी डीजीएमओ ने 10 मई को उनसे संपर्क किया और युद्धविराम की बात कही। दोनों के बीच सहमति बनी कि शाम 7 बजे के बाद कोई हमला नहीं किया जाएगा। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ दिया और ड्रोन हमला कर फायरिंग की। भारत ने इसका जवाब देने की चेतावनी दी और सेना प्रमुख ने जवाब देने के लिए पूरी अनुमति दे दी। भारत ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए निर्णायक जवाब देंगे।
7:15 PM
पाकिस्तानी गोलाबारी से कोई नुकसान नहीं: एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल एके भारती ने बताया (Operation Sindoor Press Conference) कि 7 मई को पाकिस्तान की गोलाबारी से भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय थी। उन्होंने कहा कि 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत की ओर ड्रोन और यूएवी भेजे, जिनका उद्देश्य निगरानी और नागरिकों को डराना था। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की तैयारियों के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ और संभावित खतरों को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।
7:05 PM
3 बड़े आतंकियों को हमने खत्म किया

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें मुदस्सर खास, हाफिज जमील और यूसुफ अजहर समेत तीन बड़े आतंकवादी मारे गए। इस कार्रवाई में मुरिदके में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर और बहावलपुर में आतंकवादी शिविर को नष्ट कर दिया गया।
लाहौर में रडार प्रणाली भी तबाह कर दी गई। सेना की इस कार्रवाई में केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था। इससे पहले, पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसमें पठानकोट, जम्मू, उधमपुर और नाल एयरबेस शामिल थे।
7:00 PM
एयर मार्शल भारती ने बताया- बहावलपुर आतंकी कैंप पर कैसे हुआ मिसाइल अटैक
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti shows the detailed missile impact video at Bahwalpur terror camp. #OperationSindoor pic.twitter.com/OnT5sdwrND
— ANI (@ANI) May 11, 2025
6:55 PM
ले. जन. घई ने बताया, हमने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया
ले. जन. राजीव घई ने कहा, 9-10 मई की रात को ड्रोन और एयरक्राफ्ट से उन्होंने फिर हमला किया। एयरफील्ड और जरूरी इंस्टॉलेशन को निशाना बनाने की कोशिश की और एयरफोर्स-आर्मी एयर डिफेंस ने उनकी कोशिशों को नाकाम किया।
6:47 PM
एयरमार्शल भारती बोले- हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था
एयर मार्शल एके भारती ने बयान दिया, उन्होंने कहा (Operation Sindoor Press Conference) कि- पहलगाम हमले के बाद हमारे पास कोई और ऑप्शन नहीं था। हमने ध्यान से टारगेट का चयन किया। 9 में से 6 टारगेट एयरकैंप को दिए गए। इनमें बहावलपुर और मुरीदके के टेररिस्ट कैंप भी शामिल थे। सेना ने एयर टू सरफेस तरीके से इन्हें टारगेट किया ताकि कोलैटरल डैमेज कम से कम हो। मुरीदके के टेररिस्ट कैंप में हवा से सतह पर मार करने वाली 4 टारगेटेड मिसाइल से हमला किया और उसे न्यूट्रलाइज्ड किया।
6:45 PM
एयरमार्शल भारती बोले
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए लॉन्च किया गया था। हमने आतंकी कैंप और इमारतों की पहचान की, जो बहुत बड़ी समस्या थे। हालांकि, उन्हें हमारे एक्शन का डर था, जिस वजह से इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया गया था।
6:42 PM
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया, सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मारे
हमने इन ठिकानों की सटीक पहचान की और इनके सबूत वापस लाने की प्रॉसेस भी सुनिश्चित की। 9 आतंकी ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादियों को मार गिराया। कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल तीन बड़े आतंकियों को हमने मार गिराया।
6:40 PM
सेना ने आतंकी हमले का जवाब दिया
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि सेना ने आतंकी हमले का जवाब दिया है और ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है, जिसमें आतंकियों के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया गया है।
6:37 PM
सेना ऑपरेशन के सबूत दिए
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "…In those strikes across 9 terror hubs left more than 100 terrorists killed…" pic.twitter.com/lPjM4BQSgc
— ANI (@ANI) May 11, 2025
6:35 PM
ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव की धुन से हुई।
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tensions Live: ‘पाकिस्तान की हर गोली का जवाब गोले से दे भारत’, प्रधानमंत्री मोदी का सेना को निर्देश