UAE vs Qatar T20, ICC Women’s T20 World Cup Qualifier 10 retired Out: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता। थाईलैंड में खेले जा रहे ICC महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर में ऐसा कारनामा हुआ, जिसे क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया।
शनिवार, 10 मई को कतर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच हुए इस मैच में UAE की टीम ने न केवल विशाल स्कोर खड़ा किया, बल्कि पूरी की पूरी बल्लेबाजी लाइनअप ‘रिटायर आउट’ हो गई- और यह किसी रणनीति के तहत किया गया।

192 रन की तूफानी साझेदारी और फिर टीम का ‘रिटायर आउट’
यूएई की ओपनर बल्लेबाज ईशा ओझा और तीर्था सतीश ने पहले विकेट के लिए महज 16 ओवर में 192 रनों की तूफानी साझेदारी की। ईशा ओझा ने सिर्फ 55 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए, जबकि तीर्था ने 42 गेंदों में 74 रन ठोके। जैसे ही दोनों ने पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, पूरी टीम ने रणनीतिक रूप से खुद को ‘रिटायर आउट’ घोषित कर दिया। यह दृश्य क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 क्रिकेट में यह पहला मौका था जब एक पारी में 10 खिलाड़ी ‘रिटायर आउट’ हुए।
इसलिए लिया गया अनोखा रास्ता

टी20 क्रिकेट (UAE vs Qatar T20) में पारंपरिक टेस्ट की तरह पारी घोषित करने की अनुमति नहीं होती। ऐसे में UAE की टीम ने अपने बाकी खिलाड़ियों को बिना बल्लेबाजी कराए ही ‘रिटायर आउट’ करने का फैसला लिया। इस रणनीति से न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया गया बल्कि यह क्रिकेट नियमों की सीमाओं को समझने का नया उदाहरण भी बन गया। इस फैसले ने यह भी दिखा दिया कि सीमित ओवरों के खेल में अब रणनीति के स्तर पर भी प्रयोग किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Update: भारत-पाक बीच युद्ध विराम, सीजफायर के बाद जल्द शुरू होगा IPL, बीसीसीआई नई तारीखों का करेगा ऐलान !
15 डक का बना रिकॉर्ड
यूएई के दिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर की टीम महज 11.1 ओवर में 29 रन पर ही ढेर हो गई। इस दौरान 7 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल सके, और पूरी टीम में सिर्फ रिप्जा बानो इमैनुएल ही 20 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा छू सकीं। इस मैच में कुल 15 खिलाड़ी (यूएई और कतर मिलाकर) शून्य पर आउट हुए, जो महिला T20I इतिहास का नया रिकॉर्ड बन गया।
163 रन से UAE की ऐतिहासिक जीत
आखिरकार यूएई ने यह ऐतिहासिक मैच 163 रन के भारी अंतर से जीत लिया। यह ना केवल स्कोरबोर्ड पर भारी जीत थी, बल्कि क्रिकेट (UAE vs Qatar T20) इतिहास में भी यह जीत एक मिसाल बन गई। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया, एक ऐसा मुकाबला जिसमें बल्लेबाजी, रणनीति और रिकॉर्ड्स सब कुछ अनोखा था।
ये भी पढ़ें: Ind-Pak Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर में फिर गोलाबारी और ड्रोन अटैक