हाइलाइट्स
- ड्रोन प्रशिक्षण के लिए कम से कम 10वीं पास को पात्रता
- पहले फेज में ट्रेनिंग सेंटर में ड्रोन पायलट की 20 सीटें
- ड्रोन उड़ाने के साथ छिड़काव का भी ले सकेंगे प्रशिक्षण
MP Budni Drone Training Center: देश के किसान (Farmer ) अब खेती में ड्रोन (Drone) की मदद से दवाओं और खाद का छिड़काव कर सकेंगे। उन्हें ये सब सिखाने के लिए देश के चार बड़े कृषि संस्थानों में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। सबसे पहला केंद्र मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के बुदनी (Budni) में शुरू होने जा रहा है। जहां महिलाओं को भी ड्रोन पायलट (Drone Pilot) बनने का मौका मिलेगा।
यह ट्रेनिंग केंद्र केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (Agriculture Machinery Training Institute) में खुल रहा है, जो 1955 में बना था और देश का सबसे पुराना और भरोसेमंद कृषि संस्थान है। यहां पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे भी खेती में बराबर का योगदान दे सकें। यह ट्रेनिंग किसानों को हाईटेक खेती की तकनीक सिखाने के लिए है, जिससे वे कम समय में, कम मेहनत में और कम खर्च में ज्यादा और बेहतर फसल उगा सकें।
फस्ट फेज में ड्रोन पायलट की 20 सीटें
मप्र के बुदनी में देश के पहले ड्रोन सेंटर में फस्ट फेज में कुल 20 सीटें होंगी। ड्रोन पायलट प्रशिक्षण (Drone Pilot Training) के लिए आवेदक किसान कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसमें महिला किसानों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रोन की ट्रेनिंग से किसान आत्मनिर्भर और आधुनिक बनेंगे। इससे रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें: दमोह-छतरपुर हाईवे पर सड़क हादसा: पति-पत्नी की मौके पर मौत, बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा, शादी से लौट रही थी फैमिली
ड्रोन से दवा, फर्टिलाइजर डाल सकेंगे
ड्रोन पायलट ड्रोन से खेतों में फसलों पर दवा का छिड़काव कर सकेंगे। कीटनाशक और फर्टिलाइज़र (Pesticides Fertilizers) भी डाल सकेंगे। आगे इसमें खेती-किसानी से जुड़ी और भी सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। इसके लिए ड्रोन पायलट अन्य किसानों के लिए ड्रोन से छिड़काव की सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे।
MP में राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी: मोहन सरकार देगी 3 महीने का एडवांस राशन, कलेक्टरों को आदेश
MP Ration News: मध्य प्रदेश में लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश की मोहन सरकार सभी राशन धारकों को इस महीने यानी मई में तीन महीने का राशन एक साथ देगी। इस मामले में खाद एवं आपूर्ति विभाग के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा है कि मानसून के पहले सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन एक साथ मिले। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…