हाइलाइट्स
-
एमपी महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी
-
महाराष्ट्र 27 गोल्ड जीतकर टाॅप पर
-
एमपी ने मलखंब में जीते 7 गोल्ड
Khelo India Youth Games 2025 MP Performance: बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मलखंब के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत एमपी मेडल टैली में चौथे स्थान पर टिका हुआ है। वहीं, शनिवार को शॉट गन शूटिंग में एक और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अब तक एमपी के खाते में 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 20 मेडल आए हैं। इन मेडल्स में मलखंम के 7 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल शामिल हैं।
यहां बता दें, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 4-15 मई तक बिहार की मेजबानी में आयोजित किए जा रहे हैं। ये खेल पटना, बेगूसराय, राजगीर, गया और दिल्ली में हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम सेमीफाइन में हारी
मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम सेमीफाइन में उड़ीसा से 1-2 के स्कोर से हार गई। अब टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए हरियाणा से आज खेलेगी। इससे पहले शनिवार को खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में एमपी विमेंस टीम ने हिमाचल प्रदेश को 5-0 से हराया था और अपने पूल में टॉप पोजिशन हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पिछले कुछ समय से एमपी महिला हॉकी टीम के परफॉरमेंस में गिरावट आई है और कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पा रही है। यहां बता दें, एमपी महिला हॉकी टीम में अधिकतर खिलाड़ी ग्वालियर स्थित महिला हॉकी अकादमी की हैं और जब से अकादमी की खिलाड़ियों को एमपी टीम से खिलाया गया है। तब से हाॅकी एमपी का नाम रोशन हुआ है और हॉकी इंडिया में भी एमपी एसोसिएशन का कद बढ़ा है।
महाराष्ट्र का दबदबा कायम
गेम्स में महाराष्ट्र ने 27 गोल्ड समेत 74 मेडल लेकर अपना दबदबा कायम रखा है। कर्नाटक (14 गोल्ड, कुल39) और राजस्थान (11 गोल्ड, कुल 23) क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। हरियाणा 6 गोल्ड समेत 26 मेडल लेकर फिलहाल पिछड़ा हुआ है।
एमपी को शूटिंग में ओवरऑल दूसरा स्थान

खेल अकादमी की ओश्मि श्रीवास ने स्कीट शूटिंग (महिला वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। अब तक शूटिंग में मध्यप्रदेश को 2 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 7 पदक मिल चुके हैं। इस प्रदर्शन के दम पर प्रदेश ने शूटिंग खेल में ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया है।
विमेंस हॉकी: एमपी vs उड़ीसा सेमीफाइनल आज
विमेंस हॉकी में भी मध्यप्रदेश की बेटियों ने दमदार खेल दिखाया। शनिवार को खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में एमपी विमेंस टीम ने हिमाचल प्रदेश को 5-0 से रौंद दिया। इस शानदार जीत के साथ टीम ने अपने पूल में टॉप पोजिशन हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में अब एमपी का मुकाबला उड़ीसा से रविवार, 11 मई की शाम को होगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए BCCI ने 9 टीमों को वेन्यू पर पहुंचने का दिया निर्देश, जानें कब शुरू होंगे मैच?
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि “हमारे खिलाड़ी देशभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है।”
IPL 2025 Update: भारत-पाक के बीच युद्ध विराम, सीजफायर के बाद जल्द शुरू होगा IPL, बीसीसीआई नई तारीखों का करेगा ऐलान !
IPL 2025 Update: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद अब हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पोस्ट के बाद इस बात की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब BCCI जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने का आधिकारिक ऐलान कर सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…