हाइलाइट्स
- फिरोजाबाद पुलिस ने 178 किलो गांजा किया बरामद, 1.78 करोड़ कीमत।
- आरोपी सिलीगुड़ी से सस्ता गांजा खरीदकर महंगे दामों पर बेचता था।
- पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई गांजा तस्करी की योजना, आरोपी गिरफ्तार।
Firozabad Ganja Seized: उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 178 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी, दीनेश नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना रसूलपुर, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर की।
बाजार में कीमत 1 करोड़ 78 लाख रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से गांजा सस्ते दामों पर खरीदता था और इसे आगरा-मथुरा जैसे जिलों में 4-5 गुना महंगे दामों पर बेचता था। इससे वह न केवल भारी मुनाफा कमा रहा था, बल्कि युवाओं को नशे का आदी बना कर उनके भविष्य से खिलवाड़ भी कर रहा था।
पुलिस की सतर्कता ने योजना की नाकाम
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को पूरी तरह खाली रखा था ताकि चेकिंग से बचा जा सके। लेकिन खुफिया सूचना और पुलिस की सतर्कता ने इस योजना को नाकाम कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों व तस्करी नेटवर्क की तलाश जारी है।
साथी आरोपियों की तलाश जारी
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “यह एक बड़ी सफलता है। पुलिस की सतर्कता और खुफिया सूचना के कारण इस तस्करी को नाकाम किया गया है। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और इसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।”
Brahmos missile: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन, राजनाथ सिंह और सीएम योगी रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रविवार को रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनी। यहां डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ के उत्पादन इकाई का भव्य उद्घाटन हुआ। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें