भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने ‘सनम तेरी कसम 2’ से हटने की घोषणा कर दी है। उनका यह निर्णय पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन द्वारा भारत के खिलाफ की गई टिप्पणियों के जवाब में आया है। हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं इस फिल्म के अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद मैं इस सीक्वल का हिस्सा नहीं बनूंगा, अगर पुरानी कास्ट को वापस लिया जाता है।” इससे पहले, 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद मावरा ने इसे ‘कायरतापूर्ण हमला’ बताया था। हर्षवर्धन ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “मैं सभी का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में ऐसी टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं करूंगा।” मावरा ने हर्षवर्धन के इस कदम को ‘पीआर स्ट्रैटजी’ बताते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब मेरे देश में निर्दोष लोग मर रहे हैं, तब आप फिल्मों की बात कर रहे हैं।” उनके पति ने भी इस बयान का समर्थन किया।
2015 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन वर्तमान राजनीतिक स्थिति ने इसके सीक्वल की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।