क्या आप भी कर रहे हैं स्किन के साथ ये काम ? तो रुकिए

गर्मियों में स्किन केयर ज़रूरी है, लेकिन हमारी कुछ रोज़ की आदतें बिना बताए हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा रही हैं।

सनस्क्रीन न लगाना 

धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन न लगाना त्वचा को टैनिंग, जलन और समय से पहले बूढ़ा बना सकता है।

बार-बार फेसवॉश करना

बार-बार चेहरा धोना त्वचा की नेचुरल नमी छीन लेता है, जिससे त्वचा रूखी और संवेदनशील हो जाती है।

बहुत गर्म पानी से नहाना

गर्म पानी स्किन की नमी को खत्म करता है, जिससे जलन, ड्रायनेस और खुजली की समस्या बढ़ती है।

रात को स्किन साफ न करना

दिनभर की धूल स्किन पर जमा हो जाते हैं। ऐसे में चेहरा साफ किए बिना सोना स्किन के लिए नुकसानदायक है।