हाइलाइट्स
- भारत का बड़ा फैसला
- आतंकी हमले को माना जाएगा युद्ध
- भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
India’s Big Decision: भारत सरकार ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब भविष्य में अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे सीधा “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा। केंद्र सरकार ने यह निर्णय पाकिस्तान से बढ़ते सैन्य तनाव के बीच लिया है, जहां ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए भारत को लगातार उकसाया जा रहा है।
भारत दे रहा कड़ा जवाब
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भारत ने इसका कड़ा जवाब देते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार सुबह पाकिस्तान की सेना ने खुद यह दावा किया कि भारत ने उनके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है।
पीएमओ में लगातार चल रही हाईलेवल बैठकें
इस पूरे घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित पीएमओ में लगातार हाईलेवल बैठकें चल रही हैं। शनिवार को हुई अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत अब किसी भी आतंकी हमले को केवल आंतरिक सुरक्षा का मामला नहीं मानेगा, बल्कि उसे राष्ट्रीय संप्रभुता पर हमला मानकर जवाब देगा। पाकिस्तान के साथ सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और भारतीय सेना चौकन्नी होकर हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।