LIC premium payment via WhatsApp: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम भुगतान को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है। अब LIC पॉलिसीधारक घर बैठे सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए कुछ ही मिनटों में अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भर सकते हैं।
इस सुविधा के जरिए न एजेंट की जरूरत है, न वेबसाइट पर लॉगिन करने की झंझट। एलआईसी का नया व्हाट्सएप बॉट ग्राहकों को तेजी और आसानी से भुगतान करने की सुविधा दे रहा है।
LIC पॉलिसी का प्रीमियम भरना हुआ आसान
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब अपने पॉलिसीधारकों को WhatsApp के माध्यम से प्रीमियम भुगतान की सुविधा दे रहा है। यह सुविधा न केवल तेज है, बल्कि ग्राहकों को एजेंट या वेबसाइट पर बार-बार जाने की जरूरत से भी बचाती है।
अब पेमेंट है बस एक मैसेज की दूरी
डिजिटल युग में LIC ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब WhatsApp बॉट के जरिए ग्राहक घर बैठे ही अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भर सकते हैं। इसके लिए बस एक WhatsApp नंबर सेव करना है और चैट के जरिए पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
WhatsApp से LIC Policy Premium भरने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
-
LIC का WhatsApp नंबर 8976862090 अपने फोन में सेव करें।
-
WhatsApp ऐप ओपन करें और इस नंबर को सर्च करें।
-
“Hi” टाइप कर भेजें।
-
जो ऑप्शन आएंगे, उसमें से पहला ऑप्शन (प्रीमियम पेमेंट) चुनें।
-
“1” भेजें और आगे बढ़ें।
-
अब पॉलिसी नंबर और जरूरी जानकारी भरें।
-
पेमेंट के लिए Debit/Credit Card, UPI या Net Banking में से विकल्प चुनें।
-
भुगतान करें और रसीद को सेव कर लें।
LIC की डिजिटल पहुंच
LIC के पास 2.2 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड पॉलिसीधारक हैं। हर दिन 3 लाख से अधिक ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं के लिए लॉगिन करते हैं। WhatsApp जैसी सुविधा से यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।