Pakistan के हमले में वीरगति को प्राप्त हुए इटावा के लाल शहीद Suraj Yadav के पिता का प्रण
जम्मू में दुर्घटना में शहीद हुए इटावा के वीर सपूत हवलदार सूरज सिंह यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव प्रेम का पुरा पहुंचा। गांव में जैसे ही तिरंगे में लिपटा उनका शव पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया। पूरे गांव ने नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब उनके पिता कैप्टन वीर सिंह यादव का एक भावुक वीडियो सामने आया है,,,