क्या भारतीय स्क्वाड्रन लीडर Shivangi Singh पाकिस्तान में हुईं गिरफ्तार? PIB ने बताई सच्चाई
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार हमले जारी है…इसी दौरान बार-बार अशांति फैलाने के मकसद से पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार फेक वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं….इसी बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि शिवानी जब पाकिस्तान में फाइटर जेट से कूदीं, तभी पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया…दरअसल, एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, “अभिनंदन के बाद अब एक और चाय मेहमान के लिए।” इसके बाद, उसी व्यक्ति ने एक फॉलो-अप पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान एक महिला अधिकारी के रूप में उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करेगा क्योंकि इस्लाम महिलाओं को इज्ज़त देना सिखाता है। हालांकि, इस दावे को कुछ ही समय बाद प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने पूरी तरह खारिज कर दिया। PIB ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह से नकली और भ्रामक है…जानकारी के अनुसार, लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह भारतीय नौसेना की एक अधिकारी हैं, और वह पिलाटस विमान उड़ाने का अनुभव रखती हैं। वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फतेहाबाद गांव की रहने वाली हैं और भारतीय नौसेना की पहली तीन महिला पायलटों लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप और लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा के बैच में शामिल थीं…बता दें कि, भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भारत को बदनाम करने के उद्देश्य से कई फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। PIB ने ऐसी कई खबरों का खंडन करते हुए उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।