CG News: मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गांव में पिछले महीने लापता हुई 7 साल की बच्ची के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को कोसाबाड़ी के श्मशान घाट के पास एक नरकंकाल और बच्ची जैसे कपड़े मिले हैं। इस चौंकाने वाली बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
DNA टेस्ट से खुलेगा रहस्य
एसपी भोजराम पटेल ने जानकारी दी है कि श्मशान घाट पर मिले नरकंकाल और कपड़ों की DNA जांच कराई जाएगी। यह पुष्टि करने के लिए यह टेस्ट जरूरी है कि क्या यह अवशेष उसी बच्ची के हैं जो 12 अप्रैल की रात से गायब है। एसपी ने माना कि ये साक्ष्य केस में अहम मोड़ साबित हो सकते हैं।
12 अप्रैल की रात से लापता है मासूम
घटना 12 अप्रैल की रात की है, जब कोसाबाड़ी गांव में एक 7 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी। रात में अज्ञात व्यक्ति बच्ची को चुपचाप उठाकर ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था, लेकिन एक महीने से बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
यह भी पढ़ें- CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट
लोगों में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि यह मामला नरबलि का भी हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने इस विषय पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की है और डीएनए जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूचना देने पर 1.40 लाख रुपए का इनाम
बच्ची का सुराग देने वाले को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कुल ₹1,40,000 का इनाम घोषित किया है:
-
मुंगेली एसपी: ₹10,000
-
बिलासपुर आईजी: ₹30,000
-
निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत: ₹1,00,000
यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच अलर्ट, सायबर अटैक से निपटने को गृह विभाग जारी करेगा दिशा-निर्देश