क्या आप भी अपने लिए स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं, लेकिन महंगी होने के कारण नहीं खरीद पाते? आइए 1000 रुपए से कम में मिलने वाली स्मार्ट वॉच के बारे में जानते हैं।
ColorFit Icon Buzz Sleep Monitor With Voice Assistant Bluetooth Calling Smartwatch- ऑनलाइन इसकी कीमत 999 रुपए है। इस स्मार्ट वॉच से आप ब्लूटूथ कॉल कर सकते हैं। साथ ही इसमें इन बिल्ट गेम्स की सुविधा भी जिससे आप इस स्मार्ट वॉच पर गेम्स भी खेल सकते हैं।
BoAt Storm Pro स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट और 2.5D कर्व्ड ग्लास है। इसमें 700 से ज्यादा फिटनेस मोड, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स हैं। ऑनलाइन इस स्मार्ट वॉच की कीमत 799 रुपए है।
Noise ColorFit Qube Plus HD Smart Watch- इस स्मार्ट वॉच की ऑनलाइन कीमत 799 रुपए है। इस घड़ी का 7 दिन का रनटाइम है। यह एक वॉटरप्रूफ स्मार्ट वॉच है। इसमें वेदर फोरकास्ट, अलार्म, फाइंड माय फोन, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉप वॉच और स्लीप कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
BoAt Smart Watch Xtend Sport with 700+ Active Modes- ऑनलाइन ये स्मार्ट वॉच आपको 749 रुपए में मिल जाएगी। इस वॉच में ग्राहकों को 700 से ज्यादा एक्टिव फिटनेस मोड्स मिलते हैं जैसे कि रनिंग, क्रिकेट, बॉक्सिंग आदि।
BoAt Wave Beat Call Bluetooth Calling Smartwatch- ऑनलाइन ये स्मार्ट वॉच आपको 749 रुपए में मिल जाएगी। 1.69" HD कर्व्ड डिस्प्ले आपको हर स्वास्थ्य जानकारी देता है। हार्ट-रेट और SpO2 मॉनिटर, सेडेंटरी और हाइड्रेशन अलर्ट और बहुत कुछ के साथ, boAt Wave Call उन लोगों के लिए एकदम सही साथी है जो सेहत के लिए अपना रास्ता खुद बनाना चाहते हैं।