रिपोर्ट-आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- शिक्षकों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा
- 2010 से 2018 के बीच की भर्तियों पर फोकस
- पूरे राज्य में चलेगा सत्यापन अभियान
UP Sarkari Shikshak: उत्तर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान गृह और वित्त विभाग के सहयोग से संचालित किया जाएगा, जिसमें राज्यभर में शिक्षकों की दस्तावेज़ी जांच की जाएगी।
2010 से 2018 के बीच की भर्तियों पर फोकस
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2010 से 2018 के बीच नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। जांच में सामने आया कि कई शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल की थी। हाल ही में 24 से अधिक फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: IND-PAK Tension: भारत-पाक तनाव के बीच आगरा में हाई अलर्ट, सैन्य क्षेत्रों में बढ़ी सतर्कता, ताजमहल पर विशेष निगरानी
पूरे राज्य में चलेगा सत्यापन अभियान
बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर अब राज्य स्तर पर सभी शिक्षकों के दस्तावेजों का दोबारा सत्यापन कराएंगे। इस प्रक्रिया में गृह विभाग की मदद से पुलिस जांच, और वित्त विभाग की मदद से वेतन रोकने और रिकवरी की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।
क्या होगा कार्रवाई का तरीका?
- शिक्षकों के शैक्षणिक और नियुक्ति प्रमाणपत्रों का पुनः सत्यापन
- संदिग्ध दस्तावेज पाए जाने पर तत्काल निलंबन
- दोषी पाए जाने पर सेवा समाप्ति और वेतन की रिकवरी
- पुलिस केस और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जाएगी
Fighter Planes: लखनऊ बनेगा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब, अब यहीं बनेंगे लड़ाकू विमान और पनडुब्बी,लगेंगे चार नए संयंत्र
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब देश की रक्षा तैयारियों में एक नया आयाम जोड़ने जा रही है। यहां जल्द ही लड़ाकू विमानों और पनडुब्बियों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का निर्माण शुरू होगा। पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा यहां एक विशाल स्ट्रैटजिक मटेरियल टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स स्थापित किया जा रहा है, जो रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। पढ़ने के लिए क्लिक करें