हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस के बाद मौसम में बदलाव
- 12 मई तक आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट
- कुछ घंटों में 24 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस के बाद मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी 12 मई तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। सिवनी मालवा में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 24 जिलों में अगले कुछ घंटे में आंधी और बारिश की संभावना है। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बदला मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस के बाद मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने 12 मई तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिन तक यह मौसम जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि वर्तमान में चार सक्रिय सिस्टम प्रदेश पर असर डाल रहे हैं। इस कारण प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग ने दी बारिश चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, श्योपुर, बैतूल, हरदा और अनूपपुर में गरज-चमक और बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, छतरपुर, बैतूल समेत कई जिलों में भी मौसम में बदलाव आएगा।
ये खबर भी पढ़ें… CM मोहन ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, बोले-जो भारत की तरफ बुरी नजर से देखेगा, उसका सत्यानाश तय
बारिश से कई जिलों में तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को बारिश का दौर देखने को मिला। जिससे तापमान में गिरावट आई, शुक्रवार को पूरे प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री से कम रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। वहीं, पचमढ़ी में सबसे कम 30.6 डिग्री और खजुराहो में पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 34 डिग्री, भोपाल में 34.2 डिग्री, ग्वालियर में 37.6 डिग्री, और जबलपुर में पारा 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम में बदलाव के कारण
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। 12 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने का अनुमान है।
MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…