पाकिस्तान की चालाकी की खुली पोल: ड्रोन हमले के लिए ली नागरिक विमानों की आड़, खुला रखा कराची-लाहौर का एयर स्पेस
पाकिस्तान ने गुरूवार, 8 मई की रात भारत पर ड्रोन हमल किया इस दौरान उसने अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया. पाकिस्तान ने इसे हमले के दौरान शील्ड की तरह इस्तेमाल किया. इसके बाद भी भारत की वायुसेना ने बहुत संयमित तरीके से कार्रवाई कर जवाब दिया।
विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी
भारत पर ड्रोन हमले में पाक ने बंद नहीं किया एयर स्पेस
पाक ने हमले में एयर स्पेस को शील्ड की तरह किया इस्तेमाल
‘पाक ने जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया वो तुर्किए के थे’