हाइलाइट्स
- 10 और 21 अप्रैल को SDM बैठक में रहे गैरहाजिर
- अमृत सरोवर में 3 सरोवर स्वीकृत नहीं किए
- 2 खेत तालाब भी नहीं बनवा पाए SDM
Barwani SDM Suspended: बड़वानी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम बहादुर सिंह बारिया (SDM Bahadur Singh Baria) को इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह (Indore Divisional Commissioner Deepak Singh) ने सस्पेंड कर दिया हैं। बारिया पर आरोप हैं कि वे लगातार मनरेगा (Manrega) और जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Enhancement) की बैठकों में गैरहाजिर रहे और योजनाओं के क्रियांन्वयन में घोर लापरवाही बरती।
दरअसल, 10 अप्रैल को जल गंगा अभियान और 21 अप्रैल को पेयजल समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। दोनों ही बैठकों में बारिया बिना बताए गैरहाजिर रहे। बैठक में मनरेगा योजना में क्षेत्र की 114 ग्राम पंचायतों में से 56 में एक भी मानव दिवस सृजित नहीं किया गया। इधर अमृत सरोवर योजना में 3 सरोवर बनाने का लक्ष्य था, लेकिन इनमें से एक की भी स्वीकृति नहीं मिली। 215 खेत तालाब में से केवल 43 स्वीकृत हुए, जिनमें से सिर्फ 2 पर काम शुरू हुआ। डगवेल रिचार्ज योजना में 1244 का लक्ष्य था, सिर्फ 8 को मंजूरी, पर एक पर भी काम शुरू नहीं हुआ।
निलंबन अवधि में कलेक्टर कार्यालय में रहेंगे
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि SDM बारिया ने सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की। उनका यह रवैया मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील नियम 1966 का उल्लंघन है। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बड़वानी तय किया गया है।
ये भी पढ़ें: सिंहस्थ 2028 की तैयारी: सिंहस्थ मेले के दौरान उज्जैन स्टेशन से नहीं गुजरेंगी रेगुलर ट्रेनें, नई रूटिंग की जाएगी
छिंदवाड़ा में लोकायुक्त का एक्शन: महिला समूह से कमीशन में 10000 की रिश्वत लेते पकड़ाया आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक
Jabalpur Lokayukta Raid: छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कार्रवाई की गई है। दरअसल, लोकायुक्त (Lokayukta) टीम ने आजीविका मिशन (Livelihood Mission) के ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह रकम महिला स्व सहायता समूह (Atrocities women group) की अध्यक्ष से कमीशन के तौर पर मांगी जा रही थी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…