हाइलाइट्स
- मानदेय के बादले अधिकारी जबरन मांगते थे कमीशन
- कमीशन नहीं देने पर काम से निकालने की धमकी भी
- शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई की
Jabalpur Lokayukta Raid: छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कार्रवाई की गई है। दरअसल, लोकायुक्त (Lokayukta) टीम ने आजीविका मिशन (Livelihood Mission) के ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह रकम महिला स्व सहायता समूह (Atrocities women group) की अध्यक्ष से कमीशन के तौर पर मांगी जा रही थी।
छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी ने राधे-राधे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सोनिया बोरा से मानदेय के बदले 10 हजार रुपए कमीशन की मांग की थी। समूह अध्यक्ष सोनिया बोरा ने जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत की। जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया और फिर उमराना रेस्ट हाउस में रेड डाली गई, जहां राजीव चौधरी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
पैसे ना देने पर देते थे काम से निकालने की धमकी
राधे-राधे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सोनिया बोरा ने बताया कि मानदेय (honorarium) आने के बाद अधिकारियों द्वारा कहा जाता था कि आपने कोई काम नहीं किया, इसलिए पैसा लौटाओ। जबरन कमीशन लिया जाता और पैसा ना देने पर काम से निकालने की धमकी भी दी जाती थी। लोकायुक्त इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
सिंहस्थ 2028 की तैयारी: सिंहस्थ मेले के दौरान उज्जैन स्टेशन से नहीं गुजरेंगी रेगुलर ट्रेनें, नई रूटिंग की जाएगी
Ujjain 2028 Simhastha Mela: उज्जैन 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेले (Simhastha Mela) को लेकर रेलवे (Trains)और प्रशासन ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। जिसमें निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान रेगुलर ट्रेनें (Regular Trains) उज्जैन स्टेशन (Ujjain Station) से नहीं गुजरेंगी। इनके लिए नई रूटिंग की जाएगी।पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…