IPL 2025 Suspended:भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है। अब अगले सात दिनों तक आईपीएल सीजन 18 के कोई मैच नहीं खेले जाएंगे। यह निर्णय केंद्र सरकार, सभी फ्रेंचाइजियों और अन्य हितधारकों से सलाह-मशविरा करने के बाद लिया गया है।
IPL 2025 suspended with immediate effect, in view of India-Pakistan tension: BCCI sources pic.twitter.com/lY556tTAkc
— ANI (@ANI) May 9, 2025
बाकी हैं 13 मैच
फिलहाल लीग स्टेज के 13 मैच खेले जाने बाकी हैं, जिनमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को धर्मशाला में प्रस्तावित मैच भी शामिल है, जो सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था। अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं की है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है और बचे हुए मैचों को कब और कहां आयोजित किया जाएगा, इस पर फैसला स्थिति सामान्य होने के बाद लिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई दल में चिंता
धर्मशाला में मैच रोके जाने के बाद विदेशी खिलाड़ियों, खासकर ऑस्ट्रेलियाई दल में चिंता देखी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिकी पोंटिंग समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश लौटने की योजना बना रहे हैं। एयरपोर्ट बंद होने के कारण उन्हें रेल के माध्यम से दिल्ली लाया जा रहा है। फ्रेंचाइजियां अपने विदेशी खिलाड़ियों को हालात से अवगत करा रही हैं और उनकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था भी की जा रही है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में अब तक 57 मुकाबले सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। 58वां मैच धर्मशाला में 8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया। इससे पहले जम्मू समेत कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम किया था। इसके बावजूद सुरक्षा के लिहाज से धर्मशाला मैच को रद्द कर खिलाड़ियों को होटल भेजा गया।
IPL 2025 को किया गया सस्पेंड, Indo-Pak तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला#IPL2025 #IndVsPak #BCCI #IPLSuspended pic.twitter.com/dpDLipHerP
— Bansal News Digital (@BansalN2208) May 9, 2025
यह भी पढ़ें: Indigo Flights Cancels: भारत पाक तनाव के बीच इंडिगो का बड़ा फैसला, 10 मई तक ये उड़ानें कैंसिल