हाइलाइट्स
- भारत-पाक के बीच उलेमा बोर्ड की पहल
- पाक की हार के लिए सामूहिक दुआ की
- भारत की सलामती, तरक्की की दुआ की
India Pakistan Conflict Ulama Board: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (All India Ulema Board) की अपील पर आज यानी शुक्रवार (Friday), 9 मई को जुमे की नमाज (Jumma Namaz) के बाद देशभर की मस्जिदों (mosques) में भारत (India) की हिफाजत और पाकिस्तान (Pakistan) के नेस्तनाबूद करने के लिए दुआ की गई। नमाज के बाद तिरंगा हाथों में लेकर नमाजी मस्जिदों से निकले। मुस्लिम समाजजन ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष अनस अली (Qazi Syed Anas Ali) ने बताया कि मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर देश की सलामती और आतंकवाद (terrorism) खात्मे के लिए दुआ की है। अनस अली ने कहा, पाकिस्तान (Pakistan) हमेशा से कायराना हरकतें करता आया है। पहलगाम (Pahalgam) में जो हमला हुआ, वो आतंक की हद थी। भारतीय सेना (Indian Army) की एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। ऐसे वक्त में मुस्लिम समाज ने देश के साथ खड़े होकर दुआ की है।
India Pakistan War 2025: Bhopal में जुमे की नमाज में मुस्लिम समाज ने पाक को नेस्तनाबूत करने की दुआ की #bhopal #indiapakistanwar2025 #jammuattack #pathankot #rajasthan #jasalmair #india #pakistan #operationsindoor #sindoor #airstrike #pahalgam #pahalgamkashmir #pahalgamattack… pic.twitter.com/iYWokrODaM
— Bansal News Digital (@BansalN2208) May 9, 2025
ताज-उल-मस्जिद, भोपाल में हुआ खास नज़ारा
भोपाल की ऐतिहासिक ताज-उल-मस्जिद में भी बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज के लिए पहुंचे। नमाज के बाद तिरंगा हाथों में लेकर नमाजी मस्जिदों से निकले। उन्होंने भारत की जीत और दुश्मन देश को करारा जवाब देने के लिए दुआ मांगी। मुस्लिम समाजजन ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
ये भी पढ़ें: India Pakistan War 2025: भोपाल में भारत-पाक तनाव के चलते अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
पाक की कायराना हरकत के खिलाफ खड़ा पूरा हिंदुस्तान
बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा अल्लाह हमारे फौजियों को ताक़त दे, उनके हौसले और मजबूत करें। उन्होंने भारत सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है, उसके जवाब में हिंदुस्तान पूरी मजबूती से खड़ा हैं। मुझे यकीन हैं कि पाकिस्तान इस बार भी नाकाम रहेगा।
भोपाल और ग्वालियर में सायरन लगाने की तैयारी, 1971 भारत-पाक युद्ध के समय लगाए सायरन हुए खराब
India Pakistan war MP alert: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल के प्रमुख इलाकों और बाजारों में सायरन लगाया जाएगा, जिसे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा। ग्वालियर शहर के 66 वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…