India-Pakistan War के चलते शेयर मार्केट धड़ाम, जानें किसे नुकसान-किसे फायदा

भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात का असर आज शेयर मार्केट पर दिख रहा है। सेंसेक्स 806 अंक नीचे 79528 पर ट्रेड कर रहा है। एक समय सेंसेक्स 78968 पर था।

निफ्टी में 261अंकों का नुकसान है। यह 24011 पर है। निफ्टी पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूराबेल्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं।

सेंसेक्स फर्मों में से पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले पिछड़ते दिखे।

टाइटन कंपनी में भी 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। टाटा समूह की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में समेकित लाभ में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक भी फायदे में रहे।