हाइलाइट्स
- अमेरिका की सख्त चेतावनी
- आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त प्रयास
- भारतीय विदेश मंत्री ने X पर किया पोस्ट
India Pakistan War Reaction Update: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन को तुरंत बंद करने की चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बातचीत की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को अपने देश में सक्रिय आतंकी संगठनों को किसी भी तरह का समर्थन देना बंद करना चाहिए।
भारत की लड़ाई में अमेरिका का समर्थन
इधर रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी संपर्क किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका के समर्थन की फिर से पुष्टि की। जयशंकर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की और सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की संतुलित प्रतिक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से युद्ध को और बढ़ाने की कोई कोशिश की जाती है, तो भारत उसका पूरी दृढ़ता से जवाब देगा।
शांति वार्ता का समर्थन
इस संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि मंत्री रूबियो ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत में तनाव कम करने की अपील की। हालांकि अमेरिका ने इस संघर्ष में किसी भी तरह की मध्यस्थता की पेशकश नहीं की है। अमेरिका ने दोनों देशों के बीच शांति वार्ता का समर्थन जरूर किया है। साथ ही रूबियो ने संघर्ष में मारे गए लोगों के प्रति शोक भी व्यक्त किया है।