हाइलाइट्स
- भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में आंधी का अलर्ट
- 12 मई तक अभी बदला रहेगा मौसम
- चार बड़े शहरों सहित कई जिलों में तेज हवाएं चलेगी
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम के बदलाव का रुख एक-एक दिन बढ़ रहा है। मई के पहले सप्ताह के बाद अब 12 मई तक आंधी, बारिश और गरज-चमक को दौर जारी रहेगा। जबलपुर, इंदौर, भोपाल सभी जिलों में बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि यह सिलसिल अभी और जारी रहेगा। शुक्रवार, 9 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर में तेज हवाएं चलेंगी। इनकी रफ्तार 40 से 50 किलामीटर प्रतिघंटा तक रहेगी।
15 से ज्यादा जिलों में बदला रहेगा मौसम
इंदौर, ग्वालियर के अलावा बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, श्योपुर, धार, उज्जैन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, मुरैना और शिवपुरी जिलों में गुरुवार को मौसम में बदलाव आया। यहां बारिश, आकाशीय बिजली और तेज आंधी का सामना करना पड़ा। भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे और शाम को धूप निकली। धार में लगभग 1 इंच बारिश हुई। वहीं, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, मंडला और सिवनी में भी हल्की बारिश हुई।
बारिश के कारण अनेक शहरों का लुढ़का पारा
बारिश के कारण कई शहरों में दिन का तापमान गिर गया। भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे और शाम को धूप निकली। यहां का तापमान 31.7 डिग्री रहा। इंदौर में 30.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.4 डिग्री, उज्जैन में 30.4 डिग्री और जबलपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी, जो एकमात्र हिल स्टेशन है, सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था। धार में 31.5 डिग्री, शाजापुर में 31.7 डिग्री, खंडवा में 32.1 डिग्री, रतलाम में 32.2 डिग्री, बैतूल में 32.4 डिग्री और नर्मदापुरम में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को किसी भी शहर का तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक नहीं पहुंचा। नरसिंहपुर में सबसे अधिक 39.4 डिग्री दर्ज किया गया।
12 मई तक मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। गुरुवार को कई जिलों में मौसम में परिवर्तन देखा गया। 12 मई तक मौसम का यही हाल रहने की उम्मीद है।
एमपी के इन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश
जिला | सामान्य वर्षा (मिमी) | वास्तविक वर्षा (मिमी) | वृद्धि का अनुपात |
---|---|---|---|
झाबुआ | 3.3 | 43.1 | 13 गुना |
इंदौर | 4.4 | 50.3 | 11 गुना |
नीमच | 4.6 | 39.5 | 8.5 गुना |
भोपाल | 11.1 | 24.3 | 2.2 गुना |
उज्जैन | 8.4 | 30.6 | 3.6 गुना |
मंदसौर, भिंड | — | — | 150% से ज्यादा बारिश |
भाेपाल में एक भी दिन लू नहीं चली
मौसम विभाग के अनुसार इस साल शुरू हुए गर्मी के सीजन के 70 दिन पूरे होने के बावजूद भोपाल में लू का कोई दिन नहीं रहा। बस 21 दिन ऐसी गर्मी रही जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर गया।
ये भी पढ़ें: India Pakistan War Update: PoK में एक और आतंकी अड्डा ध्वस्त, पंजाब में सुबह 2 शहरों में धमाकों की आवाज
अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
9 मई को ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में गरज-चमक, बारिश और आंधी का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
10 मई को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, विदिशा, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, मुरैना, भिंड, दतिया, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज आंधी की संभावना है।
11 मई को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, खरगोन, बड़वानी, छतरपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, सतना, पन्ना में गरज-चमक, आंधी और बारिश की संभावना है।
12 मई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर शामिल हैं। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी भी चल सकती है।
Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में शुक्रवार को होगी बिजली कटौती, समय देखकर करें तैयारी
Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस (maintenance) और विभागीय कार्यों के चलते शुक्रवार, 9 मई को बिजली सप्लाई ( power supply) कुछ समय के लिए बंद (shutdown) रहेगी। बिजली कंपनी ने पहले से ही इन इलाकों का शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया है ताकि लोग अपनी जरूरी तैयारी कर सकें। राज दानिश नगर, रोहित नगर, साधना एन्क्लेव, IES कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह-शाम एक-एक घंटा, नोबेल अस्पताल, फॉर्च्यून डिवाइन सिटी सहित आसपास 30 मिनट, सहारा कॉलोनी, श्री राधा रानी हाउस सहित आसपास 6 घंटे, नक्शी, रापड़िया सहित आसपास 13 घंटे बिजली कटौती होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…