हाइलाइट्स
-
भारत- पाक तनाव के बीच एमपी में पुलिस अलर्ट
-
सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द
-
डीजीपी दोपहर में सभी जिलों के SP के साथ बैठक करेंगे
MP Pollice Holidays Cancel: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी से लौटने के लिए कहा गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। तनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग
सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार, 9 मई को उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, नागरिक सुविधाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में तैनात कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जा सकते। इसके बाद डीजीपी ने एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी के साथ बैठक की।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा, नागरिक सुविधाओं और विभागों के बीच समन्वय की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मौजूदा हालात को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को पहले स्थान पर रखा जाना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक नागरिक सेवाओं पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। सीएम ने सुरक्षा के लिए जरूरी कदम तुरंत उठाने और राष्ट्र विरोधी प्रचार पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही। नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक करने की भी अपील की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा- सभी विभाग सेवाएं बेहतर बनाएं
सीएम ने सभी विभागों से कहा कि वे अपनी सेवाओं को बेहतर बनाएं और केंद्र व राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने स्वास्थ्य, अग्निशामक और अन्य आपदा प्रबंधन सेवाओं को मजबूत करने की बात की। आपसी सहयोग को और बेहतर करने की जरूरत है। किसी भी आपात स्थिति के लिए सभी विभागों को तैयार रहना चाहिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जल संसाधन विभाग डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, एडीजी गुप्तवार्ता ए. साईं मनोहर, सैन्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस कर्मियों की छुट्टी कैंसिल
मुख्यमंत्री की बैठक के बाद, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सभी रेंज के एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं और जो छुट्टी पर थे, उन्हें तुरंत लौटने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने तक छुट्टियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सुरक्षा प्रबंधों के साथ, पुलिस अधिकारियों को अफवाहों से बचने के लिए ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को सघन चेकिंग, हर समय अलर्ट रहने और छोटी-छोटी सूचनाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी सलाह दी गई है।
एमपी में अलर्ट
- जिलों में बढ़ेगी पेट्रोलिंग, गांव तक जागरूक करने के निर्देश।
- इंटरनेट पर झूठी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए साइबर पुलिस भी इंटरनेट पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें: सोने-चांदी में गिरावट: इंदौर में सोना 700 रुपए और चांदी 400 रुपए सस्ती, वैश्विक अनिश्चितता का असर
- जिला पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करेगी।
- गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी तय की गई है।
Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में शुक्रवार को होगी बिजली कटौती, समय देखकर करें तैयारी
Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस (maintenance) और विभागीय कार्यों के चलते शुक्रवार, 9 मई को बिजली सप्लाई ( power supply) कुछ समय के लिए बंद (shutdown) रहेगी। बिजली कंपनी ने पहले से ही इन इलाकों का शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया है ताकि लोग अपनी जरूरी तैयारी कर सकें। राज दानिश नगर, रोहित नगर, साधना एन्क्लेव, IES कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह-शाम एक-एक घंटा, नोबेल अस्पताल, फॉर्च्यून डिवाइन सिटी सहित आसपास 30 मिनट, सहारा कॉलोनी, श्री राधा रानी हाउस सहित आसपास 6 घंटे, नक्शी, रापड़िया सहित आसपास 13 घंटे बिजली कटौती होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…