Stock Market Updates: गुरुवार, 8 मई को शेयर बाजार में सुबह अच्छी शुरुआत देखने को मिली थी, लेकिन जैसे ही यह खबर सामने आई कि भारत (india) ने पाकिस्तान (pakistan) के कुछ शहरों में ड्रोन अटैक (Drone Attack) किए हैं, बाजार में डर फैल गया। निवेशकों (investors) ने घबराकर तेजी से बिकवाली शुरू कर दी। इस अफरातफरी में सिर्फ कुछ ही मिनटों में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपए डूब (5 lakh crore loss) गए।
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market cap) सुबह जहां 423.50 लाख करोड़ रुपये था, वो घटकर 418.10 लाख करोड़ रुपए रह गया। दिन के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 412 अंक गिरकर 80,334 पर और निफ्टी 140 अंक गिरकर 24,273 पर बंद हुआ। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध (war) की आशंका को माना जा रहा है।
जानें किसके शेयर चढ़े-उतरे
नुकसान वाले शेयर: श्रीराम फाइनेंस, इटरनल, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर, अडानी एंटरप्राइजेज
लाभ में रहे शेयर: एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया
पाक शेयर मार्केट में 3 साल बाद सबसे बड़ी गिरावट
पीओके में की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सीधा असर पाकिस्तान की इकोनॉमी पर दिखा है। गुरुवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई और हालात इतने खराब हो गए कि मार्केट में ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी। पाकिस्तान के KSE-100 इंडेक्स में गुरुवार को लगभग 7000 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में इंडेक्स करीब 6.67% टूटकर 1,02,674 पर बंद हुआ। यह 2021 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।
पहलगाम हमले के बाद से निवेशकों में घबराहट
22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है। उस हमले में 26 टूरिस्ट्स की जान गई थी, जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी थे। उसके बाद से अब तक KSE-100 इंडेक्स 15000 अंकों से ज्यादा लुढ़क चुका है। खासतौर पर ऑयल, गैस और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
अब क्या होगा आगे?
पाकिस्तान की जनता और निवेशक बुरी तरह डरे हुए हैं। लगातार गिर रहे बाजार और भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत बिगाड़ दी है। हालात ऐसे हैं कि निवेशक तेजी से पैसा निकाल रहे हैं और सरकार की रणनीति सवालों के घेरे में है।